तिलक के बाद युवती ने शादी से किया इंकार, सदमे में युवक हुआ बीमार, हुई शिकायत

तिलक के बाद युवती ने शादी से किया इंकार, सदमे में युवक हुआ बीमार, हुई शिकायत


अनूपपुर

युवक की बहन ने कोतवाली अनूपपुर में शिकायत कर कार्यवाई की मांग की है कि तिलक के बाद युवती ने शादी करने से इंकार कर दिया। जिससे वर  युवक बीमार पड़ गया, जिसे लेकर लड़के की बहन ने कोतवाली थाना में शिकायत दर्ज कराते हुए कार्यवाई की मांग की हैं। पुलिस में शिकायत लेकर जांच के बाद कार्यवाई की बात कहीं हैं। जानकारी के अनुसार फूलमती बैगा पुत्रि भैया लाल बैगा निवासी कोतमा ने शिकायत करते बताया की 2 माह पहले पहले कोतमा नगर से भाई गणेश बैगा लड़की देखने भुमसेनिया बैगा, सुनील बैगा, दयाराम के साथ ग्राम लखनपुर (अनूपपुर) आये हुए था जहाँ दोनों लड़का लड़की ने शादी करने के लिए तैयार हो गए थे। 28 अप्रैल को लड़की वाले तिलक के लेकार आए और तिलक भी हो चुका था और कहा गया था कि शादी के कार्ड छपवाने के लिए दो-तीन दिन में तिथी तय कर आएंगे। लेकिन 2 मई को उन्होंने कहा कि हमारी लड़की तुम्हारे लड़के से शादी नहीं करना चाहती है। जब गणेश की बहन फूलमती ने वजह पूछा तो उन्होंने कहा कि लड़की शादी नहीं करेगी जो करना है कर लो यह बात सुनकर भाई गणेश सदमे में आ गया और उसका स्वास्थ्य खराब हो गया है। मेरे भाई गणेश को उकसाकर सूरज बैगा ने फोन किया था कि लखनपुर की लड़की से शादी कर ले। उन्होंने थाना प्रभारी से मांग की है कि लड़की शादी के लिए तैयार हो गई थी और मेरे भाई के साथ बात करती थी। उनका तिलक भी हो चुका हैं। इस तरह से शादी होने के ठीक पहले मना करना समाज में हमारी इज्जत का मजाक बनाया गया। जिसे मेरे भाई सदमे में चला गया। आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है। बहन ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget