कालरी कर्मचारी के से लोन दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी, एसपी से हुई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल निवासी एक कालरी कर्मचारी से लोन दिलाए जाने के नाम पर 2 लाख 50 हजार रुपए गबन किए जाने का मामला प्रकाश आया है जिसकी शिकायत फरियादी द्वारा भालूमाड़ा थाना एवं पुलिस अधीक्षक अनूपपुर से गई है, शिकायतकर्ता देवान सिंह पिता कुनवा सिंह द्वारा बताया गया कि उनका खाता भारतीय स्टेट बैंक जमुना कालरी में खुला हुआ है जिस खाता से लोन लिया था लोन की राशि 5 लाख रुपये थी ग्राम पंचायत बॉडीखार निवासी धरमेन्द्र सिंह एजेन्ट मुझसे लोन पास करवाने के लिए 7 बैंक चेक में हस्ताक्षर कराकर कहा की बैंक मैनेजर के पास जमा करना है तो मैं 7 चेक पर हस्ताक्षर कर दिया मेरे से 5% के दर से 80 हजार रु नगद ले लिया फिर चेक के द्वारा 1 लाख 50 हजार दुर्गेश प्रसाद व दिनेश के साथ मिल कर निकाल लिया गया और मेरे खाता मे बिना मेरे जानकारी के अपना मोबाईल नम्बर दर्ज करवा दिया जो कि मुझे बाद में पता चला की खाता मे मेरा मोबाइल नम्बर दर्ज नहीं है। जब प्रार्थी अपना खाता चेक करवाया तो पता चला की धर्मेन्द्र सिंह का मोबाइल नम्बर दर्ज है। जब भी लेन देन करता हूँ तो धर्मेन्द्र के मोबाइल में मैसेज जाता है। उक्त व्यक्तियों द्वारा किए गए धोखाधड़ी पर संबंधित हों के विरुद्ध मामला दर्ज कर प्रार्थी का पैसा वापस दिलाए जाने की मांग थाना प्रभावी एवं पुलिस अधीक्षक से की गई है