चिकवा के राज में उल्टी वही गंगा, छात्राओं को मिला निःशुल्क लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस
अनूपपुर
मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के तहत जिला परिवहन कार्यालय द्वारा शासकीय तुलसी महाविद्यालय में शिविर लगाकर परिवहन विभाग अंतर्गत लर्निंग ड्राईविंग लाईसेंस सेवा के तहत महाविद्यालयीन छात्राओं को निःशुल्क लाईसेंस तैयार कर वितरित किए गए तथा महाविद्यालयीन छात्र-छात्राओं को जिला परिवहन अधिकारी रामसिया चिकवा द्वारा सड़क सुरक्षा संबंधी जानकारी जनजागरूकता के तहत दी गई। विश्वस्त सूत्रों से पता चला है कि जबसे परिवहन अधिकारी राम सिया चिकवा अनूपपुर का प्रभार लिए हैं तब से बिना गांधीजी के आदेश बिना कोई काम होता ही नहीं इस ऑफिस में लर्निंग लाइसेंस के 3500 से 4000 का रेट फिक्स है केवल अभ्यर्थी को फोटो खिंचवाने आना पड़ता है ना तो कोई ट्रेनिंग और ना ही कोई परिवीक्षा अवधि होती केवल गांधी जी का आदेश ही सर्वोपरि होता है। जन चर्चा का विषय बना हुआ है कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा जनसेवा अभियान के तहत कुछ छात्राओं को निशुल्क लाइसेंस बांटकर चिकवा जी ने छात्राओं के साथ बहुत बड़ा उपकार कर दिए।