मोबाइल चोरी के आरोपी को आरपीएफ ने किया गिरफ्तार, मोबाइल जप्त
अनूपपुर
टास्क टीम II आरपीएफ के प्रभारी उप निरीक्षक बिसन सिंह तथा प्रधान आरक्षक ब्रम्हदेव पाण्डेय आरक्षक राजीव प्रताप एवं शासकीय रेलवे पुलिस अनुपपुर के अधिकारी व स्टाफ के साथ संयुक्त रूप से पतासाजी करके रायपुर के तेलीबांधा थाना जाकर वीआईपी एरिया से पकड़ कर पूछताछ करने पर उसने मोबाइल चोरी करना स्वीकार किया तो उसे रायपुर से अनुपपुर लाया गया एवं जीआरपी अनुपपुर के द्वारा उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही करते हुए चौकी में पूर्व में पंजीबद्व अपराध क्रमांक 13/23 धारा-379 IPC दिनाँक 09/02/23 में गिरफ्तारी करते हुए कानूनी कार्यवाही की गयी । आरोपी से जप्त एक मोबाइल रेडमी 09 प्रो जिसकी कीमत 12000 / हजार रुपये है। सूचना के आधार पर एक व्यक्ति को संदिग्ध रूप से एक रेडमी 09 प्रो मोबाईल के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया पुछताछ करने पर अपना नाम व पता शेर अब्बास उर्फ जोली पिता असफाक हुसैन उम्र-26 वर्ष निवासी- तुराबखानी थाना कोतवाली सुल्तानपुर जिला सुल्तानपुर उ. प्र. का होना बताया।