महिला सरपंच पति के साथ मिलकर बृक्ष काटकर चोरी कर लिया थाना में हुई शिकायत
अनूपपुर/भालूमाड़ा
शिव प्रसाद केवट उम्र 68 वर्ष पिता बलबीर केवट जाति केवट निवासी ग्राम पंचायत पडौर थाना भालूमाडा जिला अनूपपुर म० प्र० पहुँचकर इस आशय की शिकायत दर्ज कराया कि श्रीमती चन्दवती एवं उसके पति बाल सिंह एवं बालकरण द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने की नियत से मेरी सहमति के बिना उसके स्वामित्व व कब्जे के 6 नग नीलगिरी के वृक्ष को काटकर चोरी कर लिया गया हैं जिस पर उचित कार्यवाही किया जाए शिकायत कर्ता ने लिखित आवेदन में बताया कि तथा ग्राम पडोर पटवारी हल्का पडौर थाना भालूमाडा तहसील अनूपपुर जिला अनूपपुर म० प्र० में स्थित भूमि अराजी खसरा नम्बर 696/1/1/2 (एस) रकबा 0.272 हेक्टर का भू-स्वामी व कब्जेदार है तथा मेरे द्वारा आज से 15 वर्ष उक्त भूमि मे 7 नग नीलगिरी के वृक्ष लगाये थे तथा मेरी जानकारी एवं सहमति के बिना दोपहर को लगभग 2 बजे चन्द्रवती एवं उसका पति बाल सिंह एवं बालकरण द्वारा अनुचित लाभ प्राप्त करने की नियत से मेरे स्वामित्व व कब्जे उक्त वृक्षों में से 6 नग नीलगिरी वृक्ष की कीमती लगभग 30 हजार रुपये को पोडी गाव के मजदूरों से काट कर अलग कर चोरी कर वृक्षो को छोटी-छोटी टुकड़े बना दिया गया है जब मुझे जानकारी मिली तो मौके पर जाकर देखा तो मेरे स्वामित्व की भूमि पर बालसिह बालकरण शिवा एवं दीनदयाल केवट लोग मजदूरों से कटे हुये वृक्षों की कटवा छोटी-छोटी बोगी बनवा दिए थे पूछने पर गांव के लोगो ने बताया कि श्रीमती चन्द्रवती एवं उसका पति बाल सिंह एवं बालकरण मेरे उक्त वृक्षो को कटवाये है। पीड़ित ने थाना में जाकर न्याय की गुहार लगाई हैं कि बृक्षों को कटवाने वालो के ऊपर मामला दर्ज कर कार्यवाही किया जाए।