दुर्गा व राधा कृष्ण मंदिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा, चुरा ले गए सामान, मामला दर्ज

दुर्गा व राधा कृष्ण मंदिर में अज्ञात चोरों ने बोला धावा, चुरा ले गए सामान, मामला दर्ज


अनूपपुर/भालूमाड़ा

अनूपपुर जिले के थाना भालूमाड़ा अंतर्गत राकेश पांडे पिता श्याम सुंदर पांडे उम्र 40 वर्ष निवासी दार सागर पुजारी हनुमान मंदिर सागर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि ग्राम दार सागर के दुर्गा मंदिर राधा कृष्ण मंदिर में लगे घंटी घड़ियाल अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी कर लिया गया है जिसकी थाना प्रभारी से अज्ञात चोरों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग की गई है लिखित शिकायत में बताया कि ग्राम पंचायत दार सागर बड़ा टोला में स्थित हनुमान मंदिर दुर्गा मंदिर में रोज की तरह पूजा करने 5 बजे गया था सुबह देखा दुर्गा मंदिर के दरवाजे का गुलाबा टूटा हुआ था जब अंदर गया तो लकड़ी के अलमारी उसका भी कब्जा टूटा था इधर उधर देखा दुर्गा मंदिर के एक नग बड़ी घंटी, घड़ियाल और 4 घंटे एक एक हाथ में हिलाने वाली घंटी सहित अन्य सामान नहीं है जिसके बाद पुजारी ने लोगो को बताया आसपास के लोग एकत्र हुए घंटियों का कुल वजन 4 से 5 किलो के लगभग है जिस पर उचित कार्यवाही की मांग की गई भालूमाड़ा पुलिस मामला पंजीबद्ध कर मामले की जांच कर रही है।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget