मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने के लिए भगवती मानव कल्याण ने कलेक्टर, एसपी को सौपा ज्ञापन

मंदिर के पास से शराब दुकान हटाने के लिए भगवती मानव कल्याण ने कलेक्टर, एसपी को सौपा ज्ञापन 


अनूपपुर

भगवती मानव कल्याण संगठन जिला इकाई अनूपपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा रेलवे स्टेशन के पास संचालित लाइसेंसी अंग्रेजी शराब दुकान को पूर्व में संचालित स्थान पर स्थानांतरण करने अथवा यथावत करने हेतु दिनांक 4 अप्रैल 2023 को संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन पहुंचकर कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी अनूपपुर को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि वार्ड नंबर 4 रेलवे स्टेशन चौक मडिया मंदिर रोड पर दिनांक 1 अप्रैल 2023 से अंग्रेजी शराब दुकान संचालित की गई है जबकि शराब दुकान के बगल से 10 मीटर दूरी पर शिव मंदिर एवं एक तरफ 50 मीटर दूरी पर माता मढिया मंदिर तथा दूसरी तरफ प्राथमिक स्कूल और राम जानकी मंदिर स्थापित है। जो यह क्षेत्र यात्रियों के आवागमन तथा रिहायशी मोहल्ला है। जिसके कारण यहां पर शराब दुकान का संचालन किए जाने से लोगों को आए दिन परेशानियों का सामना करना पड़ेगा और साथ ही लोगों का धार्मिक आस्था भी प्रभावित होगा। शराबियों द्वारा आए दिन शराब पीकर उत्पात मचाए जाने के कारण गुजरने वाली बहन बेटी माताओं के साथ अपसब्दो की छींटाकशी व बुरा व्यवहार झेलना पड़ेगा। पहले भी शराब दुकान वर्ष 2014- 15 में इसी स्थान पर संचालित किया गया था जिसे लेकर भगवती मानव कल्याण संगठन के कार्यकर्त्ता एवं आम जनमानस के द्वारा विरोध किया गया और तत्कालीन कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर यहां से हटवाया गया था। भगवती मानव कल्याण संगठन आम जनमानस की ओर से ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर,एसपी एवं आबकारी अधिकारी से निवेदन किया है कि जनहित को ध्यान में रखते हुए उक्त वर्तमान स्थान में संचालित शराब दुकान को पूर्व में संचालित आबकारी विभाग के स्थान की भूमि मकान में यथावत कर दिया जावे अथवा अन्य स्थान में स्थानांतरित कराने का कष्ट करें।

भगवती मानव कल्याण संगठन के जिला प्रवक्ता अमित यादव ने बताया कि हमारे द्वारा कलेक्टर अशीष वशिष्ट,पुलिस अधीक्षक जितेंद्र सिंह पवार,आबकारी अधिकारी सावित्री मैडम को ज्ञापन सौंपा अधिकारियों द्वारा आश्वासन दिया है कि आवेदन को जांच कराकर निराकरण किया जाएगा।ज्ञापन के दौरान जिला अध्यक्ष रामकिशोर सिंह राणा, कोषाध्यक्ष अशोक कुमार गुप्ता, प्रवक्ता अमित कुमार यादव,युवा मोर्चा उपाध्यक्ष, कृष्ण कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार राठौर, नरेंद्र यादव,सुदामा राठौर,अनूपपुर विधानसभा प्रत्याशी राजेंद्र दरकेस एवं समस्त पदाधिकारी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget