संदिग्ध परिस्थितियों में पति-पत्नी की लाश कुएं में मिली, पुलिस जांच में जुटी
अनूपपुर/रामनगर
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत ऊरा के निवासी सुकसेन सिंह कुशराय पिता गणेश सिंह कुशराय उम्र 55 वर्ष निवासी ऊरा नवाटोला पत्नी हेमा बाई पति सुखदेव सिंह उम्र 52 वर्ष के बीच आए दिन लडाई झगडा बना ही रहता था प्राप्त जानकारी के अनुसार एक वर्ष पहले पत्नी हेमा बाई के द्वारा अपने भाई के साथ थाना रामनगर में जाकर मारपीट की शिकायत पति सुकसेन सिंह के ऊपर दर्ज कराया था। मृतक के एक लड़की एक लड़का है। लड़की की शादी होकर अपने ससुराल चली गई थी और लडका अपने पत्नी के साथ शुक्रवार को लगभग 2 बजे दोपहर अपने ससुराल खूटाटोला जैतहरी चला गया था। तीन बजे घर वापस आया तब देखा तो घर के दरवाजा में ताला बंद था आसपास मोहल्ले में माता-पिता की खोजबीन भी की लेकिन कहीं पर भी माता-पिता की खबर ना मिली तब थक हार कर घर पहुंचा व प्यास लगे होने पर वही अपने बारी में निर्मित कुऐ की तरफ बढ़ा तो देखा उसकी मां मृत्यु हालत में पानी में दिखी। तो अपने पडोस वालो को बताए । जिसमे ग्राम के जनप्रतिनिधियों ने मौके पर पहुंचकर तत्काल पुलिस थाना रामनगर को सूचित किऐ और पुलिस के उपस्थिति, में पत्नी के लाश को कुएं से बाहर निकाल कर घर में रखवाया दिया गया है। साथ ही पति सुकसेन सिंह के न रहने से शंका जाहिर हुआ कि कहीं ये भी तो नहीं कुऐ में पड़ा हो। तो पुलिस की मौजूदगी में गांव वालों की मदत से कांटेदार तार से रस्सी लगाकर कुएं में डालकर देखा तो लाशें पानी से ऊपर तार में फशकर आ गया और लाश को कुएं से निकाल कर मौका पंचनामा तैयार कर पीएम के लिए भेज दिया है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई हैं।