एंबुलेंस में महिला का कराया सुरक्षित प्रसव, 2 शराबी बाइक से सड़क पर गिरे
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के ग्राम गौरेला से प्रसव के लिए 20 वर्षीय महिला को 108 वाहन में जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था इसी दौरान जैतहरी के आसपास ही अचानक महिला का दर्द उठने पर 108 वाहन में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार नोहर सिंह उम्र 20 वर्ष निवासी गौरेला को प्रसव पीड़ा होने उपरांत 108 वाहन को जानकारी दी गई, तत्काल ही गांव में पहुंच 20 वर्षीय महिला को प्रसव हेतु जिला अस्पताल ले जाया जा रहा था कि इसी दौरान जैतहरी के आसपास ही प्रसव की पीड़ा उठने उपरांत सुरक्षित 108 वाहन में ही प्रसव कराया गया हालांकि महिला एवं बच्चे की हालत बिल्कुल स्वस्थ है वही 108 वाहन चालक टीम नारायण पाठक ने बताया कि महिला एवं बच्चे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।
दूसरे मामले में अनूपपुर जिले के जमुडी में शराब के नशे पर दो पहिया वाहन में सवार दो युवक सड़क में गिर गए, जिन्हें चोटे आई थी, गनीमत रही कि उसी समय एक मरीज को 108 वाहर लेकर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जा रही थी ग्राम जमुडी के पास अमर सिंह उम्र 34 वर्ष एवं गणेश सिंह शराब के नशे में गिरे हुए थे, जिन्हें चोटे भी आई थी हालांकि तत्काल ही उन्हें वाहन में सवार कर को कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।
