भीषण सड़क हादसा 2 बाइक की टक्कर 1 की मौत 5 घायल का इलाज जारी
अनूपपुर/जैतहरी
अनूपपुर जिले के जैतहरी थाना अंतर्गत भीषण सड़क हादसा हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार गांव छातापटपर के पास दो बाइक की टक्कर से 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। एक की मृत्यु हो गई । पांचों घायलों को पहले जैतहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, लेकिन उनकी हालत गंभीर होने से जिला अस्पताल अनूपपुर रेफर कर दिया है।
अनूपपुर जिले में लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं दुर्घटना रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात खूंटा टोला स्कूल के पास दो बाइक सवार आपस में टकरा गए। दोनों बाइक में तीन-तीन लोग बैठे थे, जिसमें एक की मृत्यु हो गई। मिली जानकारी के अनुसार बाइक में सवार गजेंद्र सिंह पुत्र भवन सिंह 17 वर्ष, राजकुमार मरावी पुत्र मुन्ना मरावी 21 वर्ष गंभीर रूप से घायल हुए हैं। इस बाइक में सवार आदित्य पुत्र सुनील मरावी 21 वर्ष की मृत्यु हो गई। यह तीनों ही दड़िया सिवानी थाना मरवाही छत्तीसगढ़ के निवासी हैं। दूसरी बाइक जिसमें अमर सिंह गौड़, भूपेंद्र सिंह गौड़, नागेंद्र सिंह निवासी चोलना को भी चोट आई है। घायलों का इलाज जिला अस्पताल में जारी है।
