छत्तीसगढ़ी के नायक (मोर छंईहा भुंईहां फेम) उदय व निर्माता निर्देशक शेखर सोनी 14 को आएंगे
अनूपपुर/कोतमा
छत्तीसगढ़ी फिल्मों के नायक, मोर छंईहा भुंईहां स्टार और खलिहान फिल्म के निर्माता निर्देशक आदरणीय श्री शेखर सोनी जी का 14 अप्रैल 2023 को कोतमा नगर में आगमन हो रहा है। के.के. सोनी सांसद प्रतिनिधि ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि श्री शेखर सोनी 14 अप्रैल को कोतमा जिला अनुपपुर मध्य-प्रदेश आएंगे ! जिनकी सुबह 11 बजे ज्योति पेट्रोल पंप के पास भव्य स्वागत किया जाएगा एवं गाजे-बाजे के साथ वे जॉय टॉकीज पहुंचेंगे। जहां फिल्म प्रारंभ होने से पहले 1:00 बजे प्रेस वार्ता भी करेंगे और तत्पश्चात खलिहान फिल्म का जॉय टॉकीज कोतमा में शुभारंभ करेंगे व जनता जनार्दन के बीच स्वयं भी बैठकर पिक्चर देखेंगे। ज्ञात हो कि शेखर सोनी बहोत जल्द कोतमा व आसपास के इलाकों में अपनी आगामी हिन्दी फीचर फिल्म की शूटिंग भी करेंगे,उसके लिए लोकेशन भी तय की जाएगी फिल्म में कोतमा क्षेत्र के कलाकारों को भी लिया जाएगा।अत:कोतमा क्षेत्र की जनता जनार्दन से अपील है कि अधिक से अधिक संख्या में हमारे नायक शेखर सोनी जी के जोरदार स्वागत किया जाए