होली समारोह में युवक को लगी गोली लगने से हुई मौत, पुलिस जांच में जुटी
शहड़ोल/धनपुरी
शहडोल जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र में होली समारोह के दौरान गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई । मृतक की पहचान जितेंद्र सिंह उर्फ जित्तू 38 वर्ष निवासी ग्राम बमहौरी के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार गांव में चल थे होली मिलन समारोह के दौरान कट्टे से चली गोली जितेंद्र सिंह के सिर में लग गई जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई । सूत्रों के अनुसार बुधवार शाम होली के पंडाल में नाच गाना चल रहा था, जिसमे मृतक भी नाच रहा था। कुछ लोगो को कहना है कि उसने स्वयं कट्टे से अपने सिर के गोली मारकर ली वही कुछ लोग इसे साजिश बता रहे है। बहरहाल मृतक के शव को पोस्ट मार्टम के लिए मेडिकल कालेज भेजने के बाद पुलिस द्वारा मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। साथ ही गांव में शांति बहाल रहे इसलिए पुलिस बल की भी तैनाती की गई है।
गोली चलने से मौत के मामले में सोहागपुर जनपद सदस्य अभिषेक द्विवेदी को पुलिस ने लिया हिरासत में , पूछताछ जारी, होली मिलन समारोह समापन के दौरान हुई घटना, मौके धनपुरी पुलिस मौजूद, मामले की जानकरी लगते एडीजी व एसपी ने किया मौका मुआयना, धनपुरी थानां क्षेत्र के गरफदिया मंच के समीप की घटना ।