राम मय हुआ क्षेत्र जवारे झांकियों में राजनीतिक ध्रुवीकरण कि तब्दीलता आयी नजर
अनूपपुर/बिजुरी
चैत्र नवरात्रि प्रारम्भ होते ही कोयलांचल नगरी बिजुरी सहित आस-पास के ग्रामीण अंचलों में भक्तों के भक्ती का अनूठा विहंगम दृश्य, भिन्न-भिन्न वार्डों में स्थित देवी मढि़या व मंदिरों में देखने को मिलता रहा। प्रतिदिन आस्था में सराबोर भक्त देवी नवदुर्गा के अलग-अलग स्वरूपों कि पूजा कर, अपनी श्रध्दा का भाव अर्पित करते दिखायी देते रहे। वहीं रामनवमी के दिन नगर के भिन्न-भिन्न स्थानों में जवारे कि रौनक रही साथ ही झांकियाँ निकालकर रामभक्तों द्वारा भगवान राम के प्रति अपनी लोक-आस्था व समर्पण को दिखाया गया।
*कपिलधारा काॅलोनी एवं बिजुरी नगर में निकाली गयी झांकियाँ*
चैत्र रामनवमी के दिन नगर के वार्ड क्रमांक -07 स्थित कपिलधारा काॅलोनी में भगवान राम कि झांकी निकालकर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा पूरे काॅलोनी का भ्रमण किया गया। वहीं नगर के सरास्वती शिशु मंदिर विद्यालय से हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा झांकी निकालकर बिजुरी स्थित हनुमान मंदिर के समक्ष समापन किया गया।
*जिलेभर से झांकी में शामिल हुऐ विधान सभा के दावेदार*
रामनवमी के अवसर पर भाजपा एवं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा निकाली गयी झांकी में खुली आंखों से विधायक का सपना संजोऐ, जिले भर के भिन्न-भिन्न स्थानों से कोतमा विधानसभा में दावेदारी कर रहे। नेतागणों ने अपनी उपस्थिती दर्ज कराकर, कार्यकर्ताओं एवं आम लोगों में अपनी सक्रियता का अहसास कराने का कोशिश किया गया। जिससे यह कहना यकीनन अनुचित नही होगा कि रामनवमी की झांकी महज राजनीतिक रैली का स्वरूप बनकर रह गयी।
*डबल स्टोरी में जवारा तो भवनिहा मंदिर में रही मेले कि रौनक*
नगर के भिन्न-भिन्न वार्डों में रामनवमी को खास-विशेष तौर पर मनाने कि चाह रखने वाले भाजपा कार्यकर्ता एवं हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं द्वारा जगह-जगह मर्यादा पुरूषोत्तम राम कि झांकी निकाला गया। वहीं दशकों से जवारे के लिऐ प्रसिध्द देवी स्थल भवानी माता मंदिर, एवं डबल-स्टोरी में जवारा विषर्जन देखने के लिऐ भक्तों का सैलाब उमड़ पडा़। लोगों कि भारी भीड़ के साथ रामनवमी के दिन आयोजित होने वाले भवनिहा मेले में हर आयु वर्ग शामिल होकर मेले का लुत्फ उठाते हुऐ, धार्मिक-आस्था को और अधिक प्रगाढ़ कर रामनवमी के महत्व को विशेष-खास बनाऐ।