मौसम का बदलाव किसानों को पड़ रहा भारी, पानी ओला गिरा फसलें हो रही है बर्बाद

मौसम का बदलाव किसानों को पड़ रहा भारी, पानी ओला गिरा फसलें हो रही है बर्बाद 


 

अनूपपुर 

अनूपपुर जिले में कई दिनों से मौसम बदला हुआ है मौसम के अचानक करवट लेने से किसानों के माथे पर चिंता की लकीर साफ तौर पर देखी जा रही है लगातार जिले में पानी, आंधी ओले जिले में कही न कही प्रतिदिन गिर रहा हैं अभी कुछ दिन पहले ओले गिरने से पुष्पराजगढ़ क्षेत्र में किसानों को काफी नुकसान हुआ था इसके अलावा पूरे जिले में किसानों का काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है गेंहू की फसल खड़ी है इसलिए फसल बर्बाद हो रही है 26 मार्च जिला मुख्यालय में सुबह से ही पानी गिर रहा था उसके बाद दोपहर लगभग 3 बजे अचानक ओले गिरने लगे 15 मिनट तक ओले गिरते रहे।

जिला मुख्यालय सहित कई गांव में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है।  आशंका है कि अभी और बारिश हो सकती है। इस ओलावृष्टि से किसानों की चिंता एक बार फिर बढ़ गई है। मौसम में आए बदलाव ने रबी फसल के गहाई की तैयारियों में व्यवधान पैदा कर दिया है। जिले में बीते दिनों से रह-रहकर गरज और चमक के साथ हो रही बूंदाबांदी ने किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं। इससे पहले भी पुष्पराजगढ़ जनपद एवं जैतहरी जनपद के कुल 13 गांव में ओलावृष्टि हुई थी। जिसके कारण फसलों के नुकसान होने पर लोगों ने ज्ञापन सौंपकर मुआवजा राशि की मांग की थी।

इस ओलावृष्टि से खेतों में लहलहा रही चना, मसूर, अरहर, सरसों आदि दलहन-तिलहन की फसलों को नुकसान हुई है। लगातार आसमान मे छाए बादलों एवं बिजली चमकने से पेड़ों मे लगे आम के बौर और महुए के फूल को तबाह कर दिया है।जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि गेंहू, चना अन्य फसलों के अलावा अलावा आम, महुआ, सब्जी को नुकसान हुआ होगा। खलिहानों मे फसल रखी है जिले में ओले कहा कहा गिरे है इसकी जानकारी नही मिल पाई है। बिन मौसम बरसात से किसानों को बहुत ज्यादा नुकसान हुआ है जब पानी की जरूरत थी तब नही गिरा और अब लगातार बरसात जैसे पानी गिर रहा है। ऐसा लग रहा है जैसे भगवान किसानों से नाराज है जिसकी सजा दे रहे हैं।


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget