स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की मुख्यमंत्री की घोषणा का स्वागत योग्य- शिव सराफ
अनूपपुर
मध्य प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी द्वारा अपने निवास पर आयोजित सोनी महापंचायत में मध्य प्रदेश में शीघ्र ही स्वर्ण कला बोर्ड के गठन की घोषणा की है जिससे पूरे मध्यप्रदेश में स्वर्णकार (सोनी) समाज में हर्ष का माहौल है मध्य प्रदेश के सभी स्वर्णकार बंधुओं ने एवं स्वर्णकार समाज जिला अनूपपुर के अध्यक्ष और भाजपा नेता शिव सराफ ने माननीय मुख्यमंत्री जी का हार्दिक आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया है और साथ ही सभी समाज सेवियों जिनमे सांसद कैलाश सोनी, भोपाल विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष कृष्ण मोहन सोनी, स्व. राजेश वर्मा देवदत्त सोनी एवं सभी समाज सेवको को धन्यवाद दिया है जिनके अथक प्रयास से जिनकी माँग पर स्वर्ण कला बोर्ड का गठन शीघ्र ही होने वाला है सभी स्वर्णकार समाज के लोगों को हार्दिक बधाई।