सच बोलने की सजा, अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा- नागेन्द्र नाथ सिंह

सच बोलने की सजा, अभिव्यक्ति की आजादी पर खतरा- नागेन्द्र नाथ सिंह


अनूपपुर

कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता समाप्त होने पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए जिला पंचायत अनूपपुर के पूर्व अध्यक्ष नागेन्द्र नाथ सिंह ने कहा है कि राहुल गांधी को सच बोलने की सजा दी गई है।

लोकसभा सत्र के दौरान राहुल गांधी को बोलने नही दिया गया। भारत जोडो यात्रा से ही सरकार घबराई हुई है। 4380 किलोमीटर की पैदल यात्रा और देश की जनता से यात्रा को मिले अपार जनसमर्थन से सरकार बौखलाहट मे है। सत्ता पक्ष द्वारा लोकसभा की कार्यवाही मे व्यवधान उत्पन्न करते हुए  पूरे देश ने देखा।

दिल्ली में "मोदी हटाओ " के बैनर लगाने पर 100 से भी अधिक FIR दर्ज कर लिया गया है। भारत जैसे विशाल लोकतांत्रिक देश में अभिव्यक्ति की आजादी पर सरकार का दमनात्मक रवैया देखा जा रहा है। राहुल गांधी सच बोलने के हिमायती रहे हैं आम जनता की आवाज को संसद के अंदर और बाहर उठाते आ रहे हैं जिससे सरकार घबराई हुई है। आज का दिन भारत के लोकतंत्र के लिए काला दिन साबित हुआ है , जिसकी घोर निंदा करते हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget