आकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत, आंधी से बिजली के पोल टूटे, बिजली बाधित
अनूपपुर
अनूपपुर जिले मे अचानक से फिर एक बार मौसम ने करवट बदली है। लगातार एक हफ्ते से रुक रुककर वारिश का दौर चल रहा है कई जगह पानी के साथ ओला गिरा है कई जगह आकाशीय बिजली भी गिरा है जिससे कई लोग घायल हुए है और मौत भी हुई हैं। 31 मार्च में आकाशीय बिजली गिरने से पुष्पराजगढ़ तहसील के जय सिंह पिता बजार सिंह ग्राम धुराधर की मौत हो गई। तेज हवाओं और बारिश की वजह से कई जगहों पर बिजली के खंभे भी टूट गए। जिले में कई जगह बिजली बाधित है। ग्राम लेढरा और चंदनिया में बिजली के 11 पोल टूट गए हैं। जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड सहित कई जगह ओले गिरने की खबर हैं।
