सड़क धंसी होने पर कार गुलाटी मार गड्ढे में गिरी घायलो को पहुँचाया गया अस्पताल

सड़क धंसी होने पर कार गुलाटी मार गड्ढे में गिरी घायलो को पहुँचाया गया अस्पताल


अनूपपुर/वाड्रफनगर

अनूपपुर के राजनगर से अपने पैतृक घर उत्तरप्रदेश चन्दौली के सुल्तानपुर जा रहे परिवार की कार हादसे का शिकार हो गई। इस कार में एक बुजुर्ग दम्पति अपने पुत्र, बहु, दो मासूम बच्चे व पुत्री सवार थे। हादसे में चार लोग घायल हो गया है, बाकी को एक बच्ची को मामूली चोटें आई हैं। बहु व छोटे नाती बाल-बाल बचे गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार राजनगर निवासी सोवर्धन पिता स्व. लालजी पाण्डे उम्र 57 वर्ष अपनी पत्नी मनीषा पण्डे के साथ पुत्र विकास पाण्डे, पुत्रवधू काजल व उनके दो बच्चे एवं पुत्री रिंकी के साथ राजनगर से डस्टर कार से पैतृक घर सुल्तानपुर जा रहे थे। इस दौरान वाड्रफनगर से महज तीन किलोमीटर दूर अजगरा नाले घाट के ऊपर चातर घुटरा के पास घाट उतारते ही पीडब्ल्यूडी की सड़क दबे होने के कारण कार अनियंत्रित हो गई और तीन गुलाटी खाते हुवे गड्ढे में जा गिरी। हादसे को देख राहगीरों ने उन्हें बाहर निकाला। और पुलिस को सुचना दी गई साथ ही उन्हें वाड्रफनगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ उनका ईलाज जारी है। विभाग को मालूम है कि वहाँ पर सड़क दबी हुई हैं। कई हादसे हो गए हैं, मगर सड़क की मरम्मत नही की जा रही है। इस प्रकार की लापरवाही पर विभाग व ठेकेदार कार्यवाही होनी चाहिए।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget