पिकअप मोटरसाइकिल की टक्कर अज्ञात बाइक सवार की हुई मौत
अनूपपुर
अनूपपुर जिले दार सागर ग्राम में पिकअप क्रमांक एमपी 65 GA 1727 और मोटरसाइकिल बजाज प्लेटीना क्रमांक एमपी 65 MA 7579 की टक्कर हुई हैं । मोटरसाइकिल सवार की मृत्यु हो गयी हैं जिसकी पहचान नहीं हो पाई है मृतक के मोटरसाइकिल के आधार पर सीताराम पिता महेश गुप्ता निवासी जैतहरी का बता रहा है ऐसी जानकारी प्राप्त हो रही हैं। जिस किसी को भी इनकी जानकारी हो तो उनके घर वालो तक पहुचाये।