ब्रिज निर्माण में ठेकेदार की लापरवाही सड़क पर महिला के ऊपर गिरा रॉड, महिला घायल
अनूपपुर
जिले में रेलवे ओवर ब्रिज का काम कर रहे ठेकेदार की बड़ी लापरवाही सामने आई है। ठेकेदार की लापरवाही के कारण सड़क पर चल रही है एक महिला के सिर में रॉड गिर गई, उसे गंभीर चोट आई है। उसका इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। मुन्नी देवी पति उदय पासवान (58) निवासी सामतपुर वार्ड क्रमांक 6 की रहने वाली हैं। मुन्नी देवी अपने बेटे भानु प्रताप पासवान के साथ ग्रामीण बैंक से काम करा कर गणेश टॉकीज से थाने की ओर जा रही थी। इस दौरान रेलवे ओवरब्रिज में निर्माण के दौरान सरिया महिला के सिर पर गिर गई, जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला का इलाज जिला अस्पताल चल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ठेकेदार बिना किसी संकेतक बोर्ड लगाए ही काम कर रहा है। जिसके कारण वहां से गुजरने वाले राहगीरों के साथ कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। काम के दौरान भी कोई व्यक्ति वहां मौजूद नहीं था, जो ये बता सके कि आगे काम चल रहा है। आप दूसरा रास्ते से चले जाएं। ठेकेदार की लापरवाही की वजह से मेरी मां के सिर में गंभीर चोट आई है। ठेकेदार पर कार्रवाई की जाए।