होम्योपैथिक औषधालय को लेकर सांसद और भाजपा जिला अध्यक्ष में खींचतान
*सांसद अनूपपुर में तो जिलाध्यक्ष अपने ग्रह ग्राम में संचालित कराने कर रहे खींचतान*
अनूपपुर
जनपद अनूपपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल में 6 वर्षों से संचालित शासकीय होम्योपैथिक औषधालय जिसे जिला मुख्यालय में संचालित किए जाने के आदेश आयुष विभाग द्वारा जारी किए गए हैं। यह आदेश जारी होने के कुछ ही समय पश्चात सांसद के द्वारा पूर्व में जिला मुख्यालय में होम्योपैथी औषधालय स्थापित किए जाने संबंधी पत्र सोशल मीडिया पर शेयर किया गया।
*भाजपा जिला अध्यक्ष और सांसद में औषधालय को लेकर बनी तकरार की स्थिति*
भाजपा के जिला अध्यक्ष रामदास पुरी जिनके ग्रह ग्राम दैखल में बीते 6 वर्षों से शासकीय होम्योपैथिक औषधालय संचालित हो रहा था जिसे अब आयुष विभाग के द्वारा जिला मुख्यालय में स्थानांतरित किए जाने के आदेश जारी किए जाने के बाद सांसद हिमाद्री सिंह एवं जिलाध्यक्ष राम दास पुरी के बीच तकरार की स्थिति बन गई है। जहां सांसद इसे अनूपपुर में स्थापित करने के लिए सोशल मीडिया पर पत्र जारी करते हुए इसे अपनी उपलब्धि बता रही हैं। दूसरी ओर इस को लेकर भाजपा जिलाध्यक्ष को अपने गांव में ही ग्रामीणों तथा भाजपा कार्यकर्ताओं के सामने विरोध का सामना करना पड़ रहा है।
*कार्यकर्ताओं ने सोशल मीडिया पर सांसद के रवैए पर जताया ऐतराज*
इस मामले को लेकर सांसद हिमाद्री सिंह को अपने ही कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करना पड़ रहा है। भाजपा युवा मोर्चा मंडल फुनगा के पूर्व अध्यक्ष प्रकाश नामदेव ने सोशल मीडिया पर सांसद के इस रवैए पर विरोध जताते हुए ग्रामीण क्षेत्र में इस स्वास्थ्य केंद्र की ज्यादा आवश्यकता होने की बात कही।
*भाजपा जिलाध्यक्ष ने कहा गांव से शहर नहीं जाने देंगे स्वास्थ्य केंद्र*
इस मामले पर भाजपा जिलाध्यक्ष रामदास पुरी ने कहा कि शहर में स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए कई माध्यम है लेकिन गांव में कोई भी व्यवस्था नहीं होने के कारण यहां होम्योपैथी औषधालय की ज्यादा आवश्यकता है। जिसको देखते हुए ग्रामीणों के स्वास्थ्य व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए इसे यथावत रखा जाएगा।
*इनका कहना है*
इस मामले को लेकर मेरी सांसद एवं कलेक्टर से बात हुई है। स्वास्थ्य केंद्र को गांव में यथावत रखा जाएगा शहर में कई व्यवस्था है लेकिन गांव में स्वास्थ्य के लिए ग्रामीण इसी पर आश्रित हैं।
*रामदास पुरी जिला अध्यक्ष भाजपा*