लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी के नाम रुपए लेने पर हुई कार्यवाही, संचालक का लैपटॉप जब्त

लाड़ली बहना योजना ई-केवाईसी के नाम रुपए लेने पर हुई कार्यवाही, संचालक का लैपटॉप जब्त


अनूपपुर

लाडली बहना योजना में ई-केवाईसी एवं फॉर्म भरने के लिए महिलाओं को निःशुल्क सेवा प्रदान करना है  इसके बाद भी केवाईसी करने के नाम पर लोग रुपये वसूल रहे है। मुख्यंमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐसे लोगों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। अनूपपुर जिले के पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर में ई-केवाईसी के लिए महिलाओं से पैसा लेने पर सीएससी संचालक के विरुद्ध कार्रवाई की गई। सीएससी केंद्र से लैपटॉप जब्त कर सीएससी का संचालन भी बंद कराया गया है। यह जिले की पहली कार्रवाई है। तहसीलदार शशांक सेंडे ने बताया कि तहसील जैतहरी के ग्राम क्योटार सीएससी सेंटर के संचालक ने अपनी आईडी देकर पुष्पराजगढ़ विकासखंड के ग्राम अचलपुर के लोहारिनटोला में महिलाओं के ई-केवाईसी कराने पर पैसे लेने की शिकायत मिलने पर 30 मार्च को पुलिस टीम के ग्राम क्योटार पहुंचकर सीएससी सेंटर के संचालक के घर पर संचालन कर रहे कमलेश कुमार महरा के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए सीएससी सेंटर को बंद कराया गया व लैपटॉप जब्त करने की कार्रवाई की गई। 

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget