सट्टा पट्टी काटते 4 लोगो को पुलिस ने किया गिरफ्तार, नगद, पट्टी, डॉटपेन जप्त
अनूपपुर/ भालूमाड़ा
अनूपपुर जिले के भालूमाड़ा पुलिस ने 4 सटोरियों को गिरफ्तार किया है वहीं इनके कब्जे से नगद राशि एवं सट्टा पर्ची डॉट पेन जप्त करते हुए सट्टा एक्ट के तहत कार्रवाई की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मुखबिर की सूचना पर यह कार्यवाही की गई है। जिसमें सुजीत कुमार जयसवाल उम्र 51 वर्ष निवासी जमुना से 5 सौ 40 रुपये सूरज श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी जमुना के पास से 4 सौ 50 रुपये छेदन लाल सेन निवासी जमुना उम्र 65 वर्ष के पास से 4 सौ 30 रुपये कृष्ण चंद्र साहू उम्र 51 वर्ष निवासी बदरा के पास से 8 हजार 5 सौ 40 रुपये जप्त कर सट्टा एक्ट के तहत इन के विरुद्ध कार्रवाई की है ! पुलिस ने इनके कब्जे से सट्टा पर्ची एवं डॉट पेन' जप्त किया है।