एसडीआरएफ की टीम को 24 घंटे के बाद दूसरे युवक का शव निकालने में मिली कामयाबी
अनूपपुर।
अनूपपुर जिले के रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली खेलने के बाद नहाने के लिए दो युवक कॉलरी द्वारा खोदे गड्ढे में डूबने से दोनों में से एक युवक की मौत हो गई, वहीं दूसरे की तलाश जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम व जबलपुर से एसडीआरएफ टीम ने डूबे दूसरे युवक 23 वर्षीय आदित्य सिंह का शव 24 घंटे से अधिक समय के बाद ढूढ निकाला हैं। दोनो युवक बिजुरी के कपिल धारा के है। एसडीओपी कोतमा कीर्ति बधेल ने बताया कि रामनगर थाना अंतर्गत बुधवार की दोपहर 4 बजे होली के रंग खेलने के बाद कॉलरी ने कोयला खनन के बाद गड्ढे को ऐसे ही छोड़ दिया था जिसमें बरसात का पानी भर था। जिसमें दो युवक की डुबने से मौत हो गई थी जिसमे से एक युवक 22 वर्षीय सोमादित्य गांगुली का शव बुधवार को मिल गया था, दूसरे युवक की तलाश देर रात तक जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम करती रहीं सफलता नहीं मिलने से दूसरे दिन 9 मार्च को जिले के होमगर्ड के गोताखोरों की टीम के साथ दोपहर बाद जबलपुर से एसडीआरएफ के साथ मिल कर युवक की तलाश की गई जो शाम 6 बजे आदित्य सिंह का शव ढूढ़ निकाला।