सीएमओ की कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल

सीएमओ की कार ने मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, 1 की मौत 2 घायल


अनूपपुर

होली के दूसरे दिन जिले के पसान नगरपालिका सीएमओ के पद पर पदस्थ शशांक आर्मो की कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गई। वहीं एक महिला और पुरुष का इलाज अस्पताल में जारी है। घटना घोडा दफाई कदम टोला के पास की बताई जा रही है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, कार क्रमांक MP 65 ZA 0806 सीएमओ की है, जो धीरेंद्र कुमार सिंह के नाम रजिस्टर्ड हैं। यह कार रात में कोतमा से भालूमाड़ा की ओर जा रही थी। तभी घोड़ा दफाई कदम टोला के पास बाइक चालक को टक्कर मार दी। बाइक MP 18 G 2045 पर तीन लोग संवार थे। हादसे में बाइक चालक सत्यम पटेल (30) निवासी गुजरात वड़ोदरा की मौत हो गई। जो होली पर घर आया हुआ था। वहीं महिला शकुन निशांत पति शिवविलास (35) और साहिल वस्त्रकार हॉस्पिटल में भर्ती है। जिस गाड़ी से दुर्घटना हुई, वह गाड़ी पसान नगर पालिका में ड्राइवर पद पर पदस्थ संतलाल अगरिया वार्ड नंबर 15 निवासी चला रहा था। दुर्घटना के बाद संतलाल भी बुरी तरह से घायल है, जिसका उपचार हॉस्पिटल में चल रहा है। हादसे में मृतक सत्यम पटेल गुजरात वड़ोदरा का रहने वाला है। जो इंदौर में एक बीड़ी पत्ती बनाने वाली कंपनी में काम करता था।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget