अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 2 लाख 50 हजार के वाहन जप्त

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश 2 लाख 50 हजार के वाहन जप्त


अनूपपुर

चोरी की बढ़ती घटनाओं को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जितेंद्र सिंह पवार के द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को संपत्ति संबंधी अपराधियों चोरी के पूर्व अपराधियों जेल से रिहा होने वाले अपराधियों की नियमित चेकिंग करने हेतु निर्देशित जारी किए गए थे। इसी अनुक्रम में थाना प्रभारी कोतवाली अनुपपुर को मुखबिर से वाहन चोरी के एक संदेही के बारे में सूचना प्राप्त हुई। संदेह के आधार पर थाना प्रभारी कोतवाली के द्वारा इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के निर्देशन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। गठित टीम के द्वारा पूछताछ की गई तो पूछताछ के दौरान यह तथ्य सामने आया कि विगत माह सितंबर से जनवरी के मध्य थाना कोतवाली से चोरी हुए पांच दुपहिया वाहन आरोपी तोमेश्वर पिता घनश्याम राठौर उम्र 25 वर्ष निवासी फाटक टोला लालपुर थाना गोरेला छत्तीसगढ़ के द्वारा चोरी किया जाना स्वीकार किया गया । थाना कोतवाली के विशेष टीम के द्वारा पांचों वाहन स्प्लेंडर प्लस, एचएफ डीलक्स, एवं पैशन प्रो वाहन जप्त किए गए हैं। जिसकी कुल कीमत  ₹2,50,000 है। प्रारंभिक पूछताछ मैं यह सामने आया है कि आरोपी तोमेश्वर पिता घनश्याम राठौर उम्र 25 वर्ष  निवासी फाटक टोला लालपुर थाना गोरेला छत्तीसगढ़ का निवासी है, जो अनूपपुर सब्जी बेचने आता था और आरोपी के द्वारा डुप्लीकेट चाबी के माध्यम से वाहनों की चोरी की गई है। आरोपी के पास से पांचो वाहन कोतवाली अनूपपुर की टीम द्वारा जप्त किया गया है। अनूपपुर पुलिस की यह बहुत बड़ी कार्यवाही है। जिले की अन्य थानों के भी चोरी के वाहन बरामद होने की संभावना है।

उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक अनूपपुर जीतेंद्र सिंह पवार के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर अभिषेक राजन के मार्गदर्शन एवं एसडीओपी अनूपपुर कीर्ति बघेल के नेतृत्व में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक अमर वर्मा, सउनि. नागेश सिंह, सुरेंद्र सिंह, महिपाल नामदेव, प्रधान आरक्षक महेंद्र राठौर, रामखेलावन यादव, राजेश कंवर, शेख रशीद, आरक्षक प्रकाश तिवारी, महिला आरक्षक ज्योति धार्वे एवं साइबर सेल के आरक्षक राजेंद्र अहिरवार, पंकज मिश्रा एवं राजेंद्र केवट का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget