वन भूमि में अवैध अतिक्रमण व मुनारा परिवर्तन पर ग्रामीणों ने मण्डलाधिकारी से की शिकायत

वन भूमि में अवैध अतिक्रमण व मुनारा परिवर्तन पर ग्रामीणों ने मण्डलाधिकारी से की शिकायत 


अनूपपुर/कोतमा

वन मण्डल अनूपपुर पहुँचकर दर्जनों ग्रामीणों ने वन मंडलाधिकारी ज्ञापन सौपकर वन परिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत स्थान ग्राम कोटमी वन मुनारा को पूर्व मनारा के स्थान पर निर्माण कराये जाने एव अवैध अतिक्रमण हटाये जाने जल्द कार्यवाही किया जाए।

गज्ञापन में लेख किया गया है कि अनुपपुर जिले के वनपरिक्षेत्र कोतमा सर्किल लतार अंतर्गत ग्राम कोटमी वन मुनारा को परिवर्तन कराकर वन विभाग की भूमि को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है जिससे लेकर उप सरपंच वन समिति अध्यक्ष सहित दो दर्जन से अधिक ग्रामीणजनों ने अपने हस्ताक्षर कर के मुनारा को पूर्व मुनारा के स्थान पर बनाए जाने की मांग की गई है साथ ही वन विभाग के भूमि से अवैध अतिक्रमण अतिशीघ्र  हटाने की मांग किया गया है जिससे लेकर अनुपपुर वन मंडल अधिकारी अनूपपुर में शिकायत किया गया है अतिक्रमण कारियों के विरुध्द वनपरिक्षेत्र कोतमा अधिकारियो के साठ गाठ होने से कोई कार्यवाही नही हो पा रही है। अब देखना होगा कि ग्रामीणों, उपसरपंच वन समिति अध्यक्ष के शिकायत पर पूर्व मुनारा के स्थान पर मुनारा निर्माण होता है, या कब्जा धारियों पर को अभयदान देकर मामले पर लीपापोती कर दिया जाएगा।



 



Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget