जिले में 4 की मौत, ट्रेन व सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 1 पुरुष की कुएं में मिली लाश

जिले में 4 की मौत, ट्रेन व सड़क दुर्घटना में 3 की मौत, 1 पुरुष की कुएं में मिली लाश


*मानसिक रूप से परेशान महिला की ट्रेन से कटकर मौत, पुलिस जांच में जुटी*

अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत सकोला खोली गांव के मध्य बुधवार की दोपहर एक 30 वर्षीय महिला बिलासपुर कटनी मेमो ट्रेन के अचानक सामने आने से दो भागों में कट गई जिससे महिला की स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई घटना की सूचना अमलाई स्टेशन मास्टर द्वारा चचाई थाने में दी गई घटनास्थल पर पहुंचने पर चचाई पुलिस को मृतिका का मोबाइल मिला जिससे परिजनों को सूचना दी गई इस दौरान मृतिका की पहचान कोतवाली अनूपपुर अंतर्गत ग्राम जमुडी के कौशल सिंह की पत्नी श्रीमती रेनू सिंह के रूप में होना पाया गया,पुलिस ने मृतिका रेनू के शव का पंचनामा कर शव वाहन से शव परीक्षण कराने हेतु जिला अस्पताल भेज कर शव परीक्षण कराया तथा परिजनों से पूछताछ कर कार्यवाही प्रारंभ की इस दौरान मृतिका के पति कौशल सिंह ने बताया कि उसकी पत्नी देर रात बिना बताए घर से चली गई रही जिसकी खोजबीन की जा रही थी तभी दोपहर में उसके ट्रेन से कटकर मौत होने की सूचना मिली मृतिका कई वर्षों से मानसिक रूप से परेशान जी रही है जिसका उपचार कराया जाता रहा है घटना की सूचना पर शहडोल जिले के केलमनिया गांव जहां मृतिका का मायका है वहां से माता-पिता एवं अन्य परिजन जी घटनास्थल एवं जिला अस्पताल पहुंचकर कार्यवाही में सम्मिलित रहे हैं ।

*अज्ञात पुरुष की जंगल के कुएं में सड़ी गली मिली लाश, पुलिस जांच में जुटी*

अनूपपुर जिले के थाना जैतहरी अंतर्गत ग्राम गोधन से निगौरा रेल्वे स्टेशन पहुच मार्ग में बीच जंगल मे बने कुँए में अज्ञात महिला का शव सड़ी गली अवस्था मे मिलने की सूचना जैतहरी थाने में उस मार्ग से गुजरने वाले ग्रामीणों ने दी पुलिस द्वारा घटना स्थल पर पहुच कर शव को कुँए से बाहर निकाल कर शव का जांच पड़ताल किया जिसमें मृतिका की उम्र लगभग 30 -32  के आसपास बताई जा रही वही उसके हाथ मे गीता व ज्ञानी सिंह नाम का गोदना लिखा हुआ है शव लहभग दो से तीन दिनों म बीच का बताया जा रहा है पुलिस द्वारा शव का पंचनामा बना कर मर्ग कायम करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

*बोलेरो मोटरसाइकिल की टक्कर उपचार के दौरान युवक की मौत*

अनूपपुर जिले के फुनगा चौकी अंतर्गत बोलेरो और टू व्हीलर में टक्कर हो गई। इसमें एक युवक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसका इलाज चल रहा हैं। जानकारी के अनुसार अनूपपुर से कोतमा जा रही बोलेरो वाहन और दैखल से पाली आ रही टू व्हीलर वाहन की पाली के पास जोरदार टक्कर हो गई। बाइक में सवार भूपेंद्र सिंह पिता हरी सिंह (20) निवासी दैखल की मौत हो गई। वहीं उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। 

*मालगाड़ी से नाबालिग टकराया मौके पर हुई मौत*

अनूपपुर जिले के अमलाई रेलवे स्टेशन के पास 17 वर्षीय नाबालिग मालगाड़ी के सामने आ गया। इससे उसकी मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, अमलाई रेलवे स्टेशन से 1 किलोमीटर दूर स्थित रेलवे लाइन पर मालगाड़ी से टकरा कर अश्विनी पिता देवलाल साहू (17) निवासी दुलारा की मौत हो गई। इसकी सूचना स्टेशन मास्टर ने चचाई थाना प्रभारी को दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने शव के पास मिले आधार कार्ड से युवक की पहचान की है। उसी के आधार पर युवक के परिजनों को मौके पर शिनाख्त के लिए बुलाया गया। युवक के पास एक गड्ढे में लिखा एक पत्र मिला। जिसमें अपना नाम, घर का मोबाइल नंबर और उसका पता लिखा हुआ था। फिलहाल पुलिस शव का पंचनामा बनाकर जांच में जुटी हैं।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget