अनियंत्रित होकर यूकेलिप्टस से भरा ट्रक पलटा, गैस कटर से काटकर चालक को निकाला बाहर
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम पिपरिया में रविवार की दरमियानी रात यूकेलिप्टस से भरा ट्रक क्रमांक MP 18 8137 अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया जिसकी सूचना पर पहुंची कोतमा पुलिस ने तत्काल ही वाहन चालक उपेंद्र सिंह को निकालने के लिए जुट गई ! थाना प्रभारी ने बताया कि वाहन पलटने से चालक बिल्कुल वाहन के अंदर फस गया था जिसे गैस कटर से काटकर बाहर निकाला गया एवं उपचार हेतु तत्काल ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया हालांकि अब चालक की हालत बेहतर बताई जा रही है वहीं पुलिस मामले की जांच पर जुटी हुई है।