रामजानकी मंदिर, सिद्धबली नाथ में पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के महायज्ञ का हुआ समापन
शहड़ोल/बुढ़ार
जनपद पंचायत बुढ़ार अंतर्गत रामजानकी मंदिर व अति प्राचीन श्री सिद्धबली नाथ धाम ग्राम बलबहरा (ढोलकू) मे 16 दिसंबर से चल रहे 31 दिवसीय श्री राम नाम महायज्ञ अखण्ड कीर्तन का समापन पूर्णाहुति व विशाल भण्डारे के साथ 16 जनवरी को हुआ। ज्ञात हो कि भव्य शोभायात्रा एवं महाध्वज स्थापन के साथ महायज्ञ की शुरूआत 16 दिसंबर को हुई थी जिसके 31 दिन पूरे होने पर 15 जनवरी को महायज्ञ का सपापन कर 16 जनवरी को हवन व विशाल भण्डारे का आयोजन किया गया जो देर शाम तक चला। उक्त आयोजन के प्रधान संरक्षक काशी पीठाधीश्वर सिद्धबलि नाथ धाम कपाली बाबा जी महाराज थे वही अयोध्या से पधारे जिला संत प्रमुख व राष्ट्रीय कथा प्रवक्ता आचार्य श्री आशुतोष जी महाराज का संरक्षण था तथा शिष्य बाबा सत्यनाथ मठ व अति प्राचीन श्री सिद्धबली नाथ धाम ग्राम बलबहरा के प्रधान पुजारी नीरज शास्त्री का संपूर्ण सहयोग रहा। अंतिम दिवस सोमवार को भण्डारे मे ग्रामवासी समेत क्षेत्र के लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और धार्मिक कार्य को सफल बनाया।