लकड़ी लेने जा रहा बृद्ध यात्री ट्रेन से टकराया, घटना स्थल पर हुई मौत
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत बदरा के ग्राम कुशियारा में एक वृद्ध की ट्रेन से टकराकर मौत हो जाने की घटना प्रकाश में आया है ज्ञात हो कि हीरालाल पासवान सिंह पिता स्वर्गीय आधारित उम्र 76 वर्ष निवासी ग्राम कुशियारा आज सुबह लगभग 9 बजे बदरा कुशियारा रेलवे फाटक के पास घरेलू उपयोग के लिए टगिया लेकर लकड़ी लेने के लिए गया था उसी समय चिरमिरी अनूपपुर ट्रेन से टकरा जाने के कारण उसकी मौत हो गई ट्रेन से टक्कर इतनी तेज थी कि उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए मौके पर ग्राम पंचायत बदरा के सरपंच शिव भान सिंह पहुंचकर पुलिस थाना को सूचना दी इस पर भालूमाडा पुलिस पहुंचकर शव का पीएम पंचनामा बनाकर परिजनों को सौंप दिया गया है।