कलेक्टर ने 16 लापरवाह अधिकारियों पर लगाया 8 हजार का जुर्माना, 9 अधिकारियों को नोटिस जारी
अनूपपुर
लोक सेवा प्रबंधन के तहत कलेक्टर सोनिया मीना ने सीएम हेल्पलाईन में नॉन अटैण्ड शिकायतों पर अधिकारियों पर जुर्माना लगाया है। जल संसाधन विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, वाणिज्यिक कर विभाग, स्कूल शिक्षा विभाग, ऊर्जा विभाग कुल 9 विभागों के 16 अधिकारियों को 8 हजार 400 रुपये का जुर्माना करते हुए संबंधितों को अनिवार्य रूप से अधिरोपित शास्ति जिला रेडक्रास सोसायटी के खाता में जमा कराते हुए जमा राशि की पावती कलेक्ट्रेट स्थित लोक सेवा प्रबंधन कार्यालय में उपलब्ध कराने के निर्देश दिए गए हैं।
*9 अधिकारियों को जारी किया नोटिस*
कलेक्टर सोनिया मीना ने माह नवम्बर 2022 में सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग के संबंध में 9 अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जिनमें परिवहन अधिकारी आर.एस. चिकवा, सहायक आयुक्त सहकारिता राजेश उइके, जिला आबकारी अधिकारी सावित्री भगत, जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री जगमोहन दास माझी, सिविल सर्जन डॉ. आर.एस. परस्ते, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी पुष्पराजगढ़ डॉ. सुरेन्द्र सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी जैतहरी डॉ. मोहन सिंह श्याम, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी कोतमा डॉ. मनोज सिंह, विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी अनूपपुर डॉ. प्रवीण शर्मा शामिल हैं। कलेक्टर सुश्री मीना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि 03 दिवस के अंदर सीएम हेल्पलाईन में खराब ग्रेडिंग के संबंध में लिखित जवाब प्रस्तुत करें, जवाब संतोषजनक नही होने पर सिविल सेवा नियंत्रण एवं अपील नियम 1966 के अनुसार अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावेगी।