चंद्रग्रहण के कारण समय से एक दिन पहले आयोजित होगा कोरजा नाथ मेला
अनूपपुर/बिजुरी
नगर के प्रसिध्द धार्मिक स्थल कोरजा धाम में प्रत्येक वर्ष हिन्दी माष के कार्तिक पूर्णिमा को मेला का आयोजन कई दशकों से आयोजित हो रहा है। किन्तु इस बार कार्तिक पूर्णिमा के दिन चंद्रग्रहण होने के कारण मंदिर आयोजक एवं नगरपालिका बिजुरी द्वारा कार्तिक पूर्णिमा से एक दिन पूर्व 7 नवम्बर सोमवार को ही मेले का आयोजन कराया जा रहा है। जिस कारण नगरपालिका परिषद बिजुरी के नवनियुक्त अध्यक्ष-उपाध्यक्ष एवं समस्त वार्ड पार्षद व नपा कर्मियों ने क्षेत्र के व्यापारियों से अपील किया है। कि सभी व्यापारी बंधु इस बार 8 नवम्बर कार्तिक पूर्णिमा कि जगह 7 नवम्बर सोमवार को ही अपनी दुकान कोरजा मेला में लगाऐं, साथ ही क्षेत्र के सभी आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि आप सभी 7 नवम्बर को कोरजा मेला में अवश्य पहुंचे।
*दशकों से लगता आ रहा है कोरजा मेला*
नगरपालिका बिजुरी क्षेत्रांतर्गत वार्ड क्रमांक 13 के कोरजा गांव में स्थित हनुमान मंदिर नगर सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों के लोगों के लिऐ धार्मिक आस्था का मुख्य स्थल है। यहां वर्ष के बारह मास स्थानीय लोगों द्वारा कुछ-ना-कुछ धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन कराया जाता है। कोरजा नाथ के नाम से प्रसिध्द इस मंदिर में विराजे भगवान हनुमान। हनुमान भक्तों के आस्था का मुख्य केन्द्र हैं। क्षेत्र का हर आयु वर्ग प्रतिदिन यहां पहुंकर भगवान कोरजा नाथ का दर्शन अवश्य करता है। और यहां पहुंचकर भगवान को अपनी आस्था प्रकट करता है।
*मंगलवार एवं शनिवार को उमड़ती है भीड़*
यूं तो भगवान कोरजा नाथ के दर्शन के लिऐ इस मंदिर में प्रतिदन सैकडो़ं कि संख्या में लोग पहुंचते हैं। किन्तु सप्ताह के प्रत्येक मंलवार एवं शनिवार को यहां दर्शन करने वाले भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ता है। मंगलवार एवं शनिवार को हिन्दू धर्म में भगवान हनुमान का दिन माना गया है। जिस कारण से इस दिन यहां भीड़ बहुतायत में उमड़ती है। और क्षेत्र भर से हनुमान भक्त यहां भारी तादाद में पहुंचकर किसी ना किसी प्रकार का धार्मिक अनुष्ठान एवं आयोजन कर सुकून व शान्ति तलाशते हुऐ कोरजा नाथ के प्रति अपनी आस्था प्रकट करते हैं।
*हर वक्त रहती है पुलिस की नजर*
नगर का प्रसिध्द कोरजा नाथ मंदिर कि दूरी बिजुरी थाना परिसर से महज कुछ ही दूरी पर है। जिस कारण से स्थानीय बिजुरी पुलिस हर समय मंदिर स्थल सहित मार्ग पर अपनी पैनी नजर बनाऐ रखती है। ताकि लोगों के धार्मिक आस्था पर किसी तरह कि व्यवधान ना उत्पन्न हो सके। साथ ही कोरजा नाथ मंदिर सहित मार्ग में किसी प्रकार कि अप्रयाशित घटनाऐं ना घट सके। इसके लिऐ बिजुरी पुलिस उक्त मार्ग से आवागमन करने वालों पर भी पैनी नजर रखती है। और मंदिर स्थल तक पहुंचकर मुआयना भी करती है। जिससे धार्मिक आस्था का केन्द्र यह प्रसिध्द स्थल हमेशा हनुमान भक्तों के लिऐ सुरक्षित बना रहे।
