रेत का अवैध परिवहन करते ट्रैक्टर जप्त, खनिज अधिनियम के तहत हुई कार्रवाई
अनूपपुर/जैतहरी
वेंकटनगर चौकी अंतर्गत 4-5 नवंबर की मध्यरात्रि 12:45 बजे गश्ती के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम खोडरी के (टिकराटोला) से लाल कलर का ट्रैक्टर अवैध रेत का परिवहन कर रहा है, जहां मुखबिर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी गई जहां ट्रैक्टर चालक शंकर सिंह गोड़ पिता गुलाब सिंह उम्र 35 वर्ष लाल कलर के ट्रैक्टर में अवैध रेत लोड कर ले जा रहा था उक्त रेत के संबंध दस्तावेजों की मांग की गई चालक द्वारा मौके पर कोई भी वैद्य दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराया गया। जिसको वेंकटनगर चौकी में खड़ा कराते हुए उक्त अवैध रेत 3 घन मीटर एवं ट्रैक्टर कीमत 3 लाख 5 हजार को जप्त कर धारा 379 414 ताहि 4/21 खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई उक्त कार्रवाई के दौरान उपनिरीक्षक रावेंद्र शुक्ला, आरक्षक नरेंद्र परते, आरक्षक रजनीश तिवारी, एसएफ हेड कांस्टेबल राधाकां त मिश्रा मौजूद रहे।
