दाह संस्कार से पहले मुर्दे को शमशान से उठा लाई पुलिस, भाई ने हत्या का लगाया था आरोप
अनूपपुर/कोतमा
अनूपपुर जिले के कोतमा थाना अंतर्गत ग्राम जमुनिया से अजीबो गरीब मामला सामने आया है शमशान पर दाह संस्कार के लिए परिजनों के द्वारा शव को ले जाया गया था, इसी दौरान मृतक के छोटे भाई ने इसकी सूचना कोतमा थाने को दी, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोतमा भिजवाया डॉक्टर उपलब्ध ना होने के कारण आज शव का पंचनामा नहीं हो पाया है हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है थाना प्रभारी अजय बैगा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक राजभान सिंह गौड़ उम्र 48 वर्ष लकवा बीमारी से ग्रसित था, वही अपने बड़े भाई सूर्य भान के साथ रहता था, इसी दौरान मृतक की मौत हो गई मृतक के बड़े भाई ने दाह संस्कार के लिए शमशान ले जाया गया इसी दौरान मृतक के छोटे भाई चंद्रभान सिंह गौड़ जैसे ही जानकारी लगी तत्काल ही चंद्रभान ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार करने के उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेजा है मृतक के छोटे भाई का आरोप है कि जगह जमीन के लिए बड़े भाई ने हत्या की है, अब मामला क्या है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने उपरांत ही सामने आएगा हालांकि पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
