सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी

सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान मे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया बाल उत्सव एवं विज्ञान प्रदर्शनी


चित्रकूट/सतना

परमहंस संत रणछोड़दास महाराज के कर कमलों से स्थापित मानव सेवी संसथान सदगुरु सेवा संघ ट्रस्ट जानकीकुंड में सदगुरु शिक्षा समिति के तत्त्वावधान में प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरु के जन्मदिन के उपलक्ष्य में बाल दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर ट्रस्ट एवं समिति के अंतर्गत संचालित समस्त शैक्षणिक संस्थानों के  छात्र छात्राओं ने विज्ञान आधारित विभिन्न मॉडल, झाकियां एवं खाद्य स्टाल प्रस्तुत किये । इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतना के जिला कलेक्टर अनुराग वर्मा, विशिष्ट अतिथि नेहा वर्मा, समारोह अध्यक्ष कुलपति ग्रामोदय विश्वविद्यालय प्रो. भरत मिश्र,ट्रस्टी डॉ बीके जैन, सदगुरु शिक्षा समिति अध्यक्ष श्रीमती  उषा जैन, विशेष अतिथि एसडीएम पीएस त्रिपाठी,एसडीओपी आशीष जैन, थाना प्रभारी सुधांशु तिवारी उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन से हुआ तदुपरांत श्रीमती उषा जैन ने समस्त अतिथियों का स्वागतीय उद्बोधन द्वारा स्वागत किया। मुख्य अतिथि अनुराग वर्मा ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि, एक समय हम भी आप सभी कि तरह अपने बाल्यकाल में ऐसे कार्यक्रमों में सम्मिलित होते थे , इन कार्यक्रमों से बच्चों में नेतृत्व की क्षमता विकसित होती है | विशिष्ट अतिथि मैडम नेहा वर्मा ने सभी छात्रों को अपने जीवन में बड़े लक्ष्य रखने और उनकी प्राप्ति के लिए पूरे मनोयोग से प्रयास करने की प्रेरणा दी सहित कुलपति भारत मिश्र ने सभी छात्रों से कहा कि आज आप जो भी संकल्प लेते हैं उनकी पूर्ति में आज से ही हमें प्रयासरत होना चाहिए | साथ ही विद्याधाम एवं सदगुरु पब्लिक स्कूल के कई नन्हें छात्र रंगारंग वेश भूषा ,में फैंसी ड्रेस हेतु तैयार होकर आये थे | कार्यक्रम के बाद सभी ने विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन कर छात्रों को प्रोत्साहित किया | विशेष रूप से आजादी के बाद खंड-खंड बटे हुए भारत को एक सूत्र में जोड़ने वाले लोह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा (स्टेच्यु ऑफ़ यूनिटी) की झांकी भी छात्रों ने तैयार की थी |  इस अवसर पर प्राचार्य शंकरदयाल पाण्डेय, राकेश तिवारी, सुरेन्द्र तिवारी,फ़िरोज़ खान, दीपक वानी,मंजुला वानी सचिव आर बी सिंह चौहान सहित सभी विद्यालयों के शिक्षक-शिक्षिकाएं, गुरुभाई बहन, सदगुरु परिवार के सदस्य, समेत छात्र छात्राएं एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget