सरकारी भूमि पर भू माफिया का कब्जा, स्थानीय लोगो की शिकायत पर नोटिस जारी
अनूपपुर
अनूपपुर जिले के जैतहरी नगर परिषद अंतर्गत वार्ड नंबर 7 मे भू माफियाओं का बोलबाला चरम पर है वार्ड नंबर 7 से ही भू माफिया का ही ही मे सरकारी जमीन कब्जा करने का मामला सामने आया है जो की व्यापारी विनोद आहूजा के घर के बगल से सरकारी रोड मे भवन निर्माण कर बिना डर के दबंगई के साथ कराया जा रहा है जिसकी शिकायात स्थानीय लोगो द्वारा नगर परिषद सीएमओ एवं राजस्व निरीक्षक नगर परिषद जैतहारी से 18 नबबर 2022 को की गयी थी तब माफिया द्वारा सरकारी भूमि पर केवल नींव रखी गयी थी जिसमे नगर परिषद जैतहारी ने काम बंद करने का आदेश दिया था परंतु आज आज दिनांक तक 5-6 फिट ऊँची दीवारे उठ गयी है काम बन्द नही हुआ है और अगर 15 दिन और कार्यवाही नही ही तो माफिया का सरकारी भूमि मे भवन बनकर तैयार हो जायेगा परंतु कोई कार्यवाही नही हूई और सरकारी जमीन पर दिलेरी से भवन निर्माण चल रहा है ऐसे मे स्थानीय लोगो का कहना है की ऐसे भू माफियाओं के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही होनी चाहिए जिससे आगे कोई भू माफिया ऐसी हिम्मत न कर सके और जो यह सरकारी भूमि पर कब्जा कर रहा है उस कब्जे को हटाया व कड़ी से कड़ी कार्यवाही किया जाए जिससे दुबारा माफिया ऐसी हिम्मत न कर पाए और सरकारी भूमि को माफिया से मुक्त कराकर पुनः रोड की व्यवस्था सुचारु ढंग से कराये जाने की मांग की है।
