भतीजो ने मारपीट कर घर से निकाला, जमीन हड़पने का कर रहे हैं षड़यंत्र, प्रकरण दर्ज कर होगी कार्यवाही
अनूपपुर
शाम को कलेक्टर सोनिया मीना ने ऑफिस से घर जाने के लिए जब कलेक्टर निकल रही थी उसी दौरान उनकी नजर बेबस और असहाय अवस्था में कलेक्ट्रेट परिसर में अंधेरे और सर्दी में बैठे पुष्पराजगढ़ विकासखण्ड के थाना बेनीबारी के ग्राम केषवानी (लमसरई) के बांगा पनिका पर पड़ी। तो उन्होंने वाहन रोककर वृद्ध बांगा पनिका से पूछा कि वह यहाँ कैसे बैठे हैं, तब बांगा पनिका ने बताया कि उनके भतीजों द्वारा मारपीट कर उनको घर से निकाल दिया गया है और उनकी जमीन हड़पने का षड़यंत्र कर रहे हैं। उन्होंने इस संदर्भ में राजेन्द्रग्राम थाने में पुलिस को शिकायत की है। तो मामले को संज्ञान में लेकर कलेक्टर सोनिया मीना ने वृद्ध बांगा पनिका पिता स्व. चुनिकी पनिका को जिला प्रशासन द्वारा संचालित कल्याण वृद्धाश्रम सीतापुर भेजा। जहां वृद्ध को भोजन एवं ठहरने की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। वृद्ध द्वारा की गई शिकायत के आधार पर कलेक्टर ने अगली ही सुबह अनुभाग पुष्पराजगढ़ के तहसीलदार को भेजकर राजस्व निरीक्षक और पटवारी के माध्यम से शिकायत के संबंध में त्वरित जांच करवाई। मामले में अब मध्यप्रदेश भू-राजस्व संहिता के तहत अवैध कब्जा का प्रकरण दर्ज कर और माता-पिता के भरण-पोषण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जाएगी। कलेक्टर की इस पहल की सर्वत्र सराहना की जा रही है।
