प्रबंधन की लापरवाही कोयला खदान के अंदर छत गिरने से श्रमिक की हुई मौत
अनूपपुर/बिजुरी
एसईसीएल अन्तर्गत कोरजा काॅलरी में 16 नवम्बर बुधवार को बडी़ घटना घटित हो गया। काॅलरी के भीतर काम करने वाले अस्थाई कोयला श्रमिक कि छत गिरने से मौत हो गयी। प्राप्त जानकारी अनुसार खदानों में मजदूर उपलब्ध कराने वाली कम्पनी जेएमएस द्वारा क्षेत्र के खदानों में मजदूर उपलब्ध कराता है। और इन्ही में से कुछ मजदूर बिजुरी क्षेत्र के कोरजा भूमिगत काॅलरी में बतौर ठेकेदारी मजदूर के रूप में कार्य करते हैं। बुधवार को भी जेएमएस कम्पनी के मजदूर खदान भीतर काम कर रहे थे। लेकिन छत का पाया कमजोर होने कि वजह से पूरा छत बैठ गया। जिससे एक मजदूर कि तत्कालिक मौत हो गयी।
*प्रबंधन कि लापरवाही बनी मौत कि वजह*
जानकारों कि मानें तो कोरजा काॅलरी प्रबंधन द्वारा काॅलरी श्रमिकों को सुरक्षा के दृष्टी से पर्याप्त सुरक्षा उपकरण एवं सुविधा मुहैया नही कराया जाता है। जिसके कारण अक्सर हादसा होते रहता हैं। लेकिन इस बार तो एक मजदूर की जान ही चली गयी। जिसकी जांच भी आवश्यक है। नही तो ऐसे ही लापरवाहियों का भेंट गरीब मजदूर जान देकर चुकाता रहेगा।
