बेटियों के सम्मान से कोई सम्मान नही बेलिया बड़ी में मनाया गया लाड़ली लक्ष्मी उत्सव
अनूपपुर
प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि बेटियों के सम्मान से बढ़कर कोई सम्मान नही है। लाड़ली लक्ष्मी बेटियां आज कॉलेजों में पढाई कर रही है। म.प्र. की धरती पर अब बेटियां लखपति होगी। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने 2 नवम्बर 2022 बुधवार को भोपाल में आयोजित राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव को सम्बोधित करते हुए कही।
वर्चुअल उद्बोधन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि लाडली लक्ष्मी योजना उनकी जीवन का सबसे अच्छा कार्य है। उन्होंने कहा कि लाडली लक्ष्मियों के उत्थान के लिए वह हर समय प्रयास करते रहते हैं। उन्होंने आज के दिवस को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि लाडली लक्ष्मी वाटिका तथा लाडली लक्ष्मी पथ का लोकार्पण करते हुए उन्हें काफी प्रसन्नता है। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि लाडली लक्ष्मी बेटियां प्रदेश व देश की भविष्य गढ़ेंगी। बेटियों का सम्मान सर्वोपरि है। इसी से प्रदेश और देश की खुशियां कायम हैं। उन्होंने बेटियों के सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि बेटियां अमानत हैं। उन्हें ऊंचे आसमान में उड़ान भरना है। बेटियां बढ़ेंगी तो समाज में समृद्धि आएगी। उन्होंने इस अवसर पर बेटियों को आर्शीवाद और शुभकामनाएं भी व्यक्त की।
राज्य स्तरीय लाड़ली लक्ष्मी उत्सव का जिले में भी विभिन्न स्थानों पर सीधा प्रसारण किया गया वही अनूपपुर जिले के अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलिया बड़ी के आंगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 52 में लाडली लक्ष्मी उत्साह का कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत के उपसरपंच ओम प्रकाश पांडे द्वारा मां सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तत्पश्चात कार्यक्रम के उपरांत लाडली लक्ष्मी योजना के अभिभावकों को इस योजना के बारे में अवगत कराएं वही कार्यक्रम के बाद लाडली लक्ष्मी कन्याओं को कॉपी पेन देकर प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम के दौरान आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सुनीता मिश्रा ,शशि मिश्रा ,आशा कार्यकर्ता पुष्पा जोगी ,सरस्वती पांडे , उमा त्रिपाठी, अंजली पांडे, पूर्णिमा पांडे, एवं ग्राम पंचायत के मोबिलाइजर सीमा सिंह ,कैलाश पांडे, अंकित मिश्रा, रितेश रैदास, तरुण गौतम, बृजेश जोगी, स्थानीय पत्रकार विनोद कुमार पांडे एवं लाडली लक्ष्मी के अभिभावक गण उपस्थित रहे इस मौके पर लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के कार्यक्रम को एलईडी पर सीधा प्रसारण भी किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उदबोधन को सभी लोगों ने सुना।
