क्या एनजीओ के तिलकोत्सव के बहाने जननायक विधायक धोने चले अपने पाप ..?

क्या एनजीओ के तिलकोत्सव के बहाने जननायक विधायक धोने चले अपने पाप ..?

*अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए विधायक ने किया तिलकोत्सव का ढोंग- दिलीप जयसवाल*


अनूपपुर/कोतमा

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव एक वर्ष दूर  फिर भी राजनीतिक गलियारो का पारा  दिन प्रतिदिन  हाई होता जा रहा है  कांग्रेस - भाजपा के  बीच जुबानी जंग तेज होती जा रही  एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का हाई वोल्टेज ड्रामा चरम पर है। अपनी अपनी राजनीतिक बिसात बिछाने के चक्कर में मर्यादा की सारी पराकाष्ठा पार हो रही है, बीते दिनों में कांग्रेस के दो -दो दिग्गज नेताओं पर महिला से छेड़खानी के आरोप लग चुके हैं और उपरोक्त मामले में पीड़ित महिला की शिकायत पर दोनों नेताओं पर एफ आई आर भी दर्ज हुई, अमरकंटक के बाबा बाल योगी एवं कांग्रेस नेता पर आरोप लगने के चंद घंटों बाद वही महिला अपने बयान से मुकर गई ,दूसरी ओर कांग्रेस नेता कोतमा के लाड़ले जननायक विधायक सुनील सराफ पर भी रेवांचल एक्सप्रेस कोच मे महिला यात्री से अभद्रता छेड़खानी के आरोप लग चुके है पीडित महिला ने अपने रिपोर्ट में बताया की रेवांचल एक्सप्रेस से वह रीवा से भोपाल जा रही थी चलती ट्रेन पर कोतमा विधायक सुनील सराफ  एवं सतना विधायक सिध्दार्थ उर्फ डब्बू कुशवाहा के द्वारा शराब के नशे मे धुत होकर मुझ पीडिता के साथ गलत नियत से अभद्र व्यवहार किया गया । जिसको लेकर पीडित महिला ने जीआरपी सागर मे जाकर 6 अक्टूबर की रात हुई वारदात को लेकर दिनाँक 7/10/22  को  सागर जीआरपी थाने मे अपनी रिपोर्ट दर्ज कराई जिसके उपरांत कांग्रेस के दोनो के दोनो विधायक के ऊपर धारा 354 के तहत जीआरपी सागर में अपराध कायम किया गया ,सोशल मीडिया में वीडियो सार्वजनिक होने के बाद कांग्रेस पार्टी  एवं दोनों विधायको की प्रदेश भर मे जमकर  किरकिरी हुई भाजपा के नेताओ ने महिला से छेड़खानी के मामले को लेकर प्रदेश से लेकर स्थानीय स्तर पर पुतला दहन कर अपना विरोध प्रदर्शन किया, स्थानीय विधायक सुनील सराफ क्षेत्र में खुद की गिरती साख से चिंतित नजर आए और सफाई देने का सिलसिला काफी दिनो तक चलता रहा लेकिन विधायक पर लगे आरोप की आग अभी तक ठंडी नही हुई।  

*एनजीओ भूमिका  के तिलकोत्सव पर साड़ी वितरण को लेकर कई महिलाओं में दिखी नाराज*

भूमिका सोसायटी फार अवेयरनेस एण्ड रीफार्म समीति एनजीओ द्वारा 28 अक्टूबर को भाई दूज के अवसर पर नगर की माता बहनों से कोतमा विधायक  सुनील सराफ का तिलकोत्सव कार्यक्रम कुछ ज्यादा ही फीका नजर आया। तिलकोत्सव कार्यक्रम में नगर के प्रथम व्यक्ति नगर पालिका अध्यक्ष कोतमा की फोटो कार्ड एवं मंच से गायब नजर आई जिससे साफ साफ पता चलता है सब हम ही हैं। कार्यक्रम मे भारी संख्या में  आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ,आशा कार्यकर्ता , सफाई कर्मचारी  एवं हर वर्ग की महिलाओं को  बुलाकर एनजीओ द्वारा विधायक जी का तिलकोत्सव कराया जा रहा था जिसमें नारी शक्ति द्वारा विधायक जी को तिलक लगाकर रक्षा सूत्र बांधा गया आशीर्वाद दिया, किंतु आयोजन में रंग पर भंग तब पड़ गया जब  कार्यक्रम में साड़ियां घट गई , विधायक जी एवं नगर पालिका अध्यक्ष साड़ियां देने के बजाय,15 रुपए की  रुमाल  नारियल  देखकर  अपना तिलक उत्सव कराने लगे यहां तक की उपस्थित कुछ महिलाएं  ने तो नाराज होकर साड़ी का थैला एवं रुमाल नारियल एनजीओ संचालक  को मंच पर वापस कर अपनी नाराजगी व्यक्त की, वही कोतमा विधायक सुनील सराफ एवं नगर पालिका अध्यक्ष स्थिति बिगड़ती देख कर भोजन करने के बहाने मंच से चलते बने।  वही एनजीओ  संचालिका  द्वारा कुछ महिलाओं को  गुपचुप तरीके से मनाने का कार्य जारी था , वहीं कांग्रेस के स्थानीय  नेता भी मौके की नजाकत को भाँपते हुए वहां से चुपचाप चलते बने।

*अपने कुकर्मों को छुपाने के लिए विधायक ने किया तिलकोत्सव का ढोंग- दिलीप जयसवाल*

भाजपा के दिग्गज नेता एवं पूर्व विधायक कोतमा दिलीप जायसवाल ने कहा कांग्रेस पार्टी के वर्तमान विधायक कोतमा  सुनील सराफ  ने अपने कुकर्मो को छुपाने के लिए भोपाल से भूमिका सोसायटी फार अवेयरनेस एण्ड रीफार्म समीति की एनजीओ को बुलाकर आनन फानन मे नपा कोतमा के शपथ ग्रहण के दिन भाई दूज के शुभ अवसर पर क्षेत्र की महिलाओ से  चौपाटी स्थल पर तिलकोत्सव आयोजन कराकर खुद पर लगे संगीन आरोप से  विधायक अपना पाप धुलने और गिरती हुई साख को बचाने के लिए तिलकोत्सव का ढोंग रचा गया है महिलाओ के प्रति रात मे इनका अलग रूप रहता है और दिन मे मुखौटा लगाकर नित नए ड्रामे करते है भाई दूज तिलकोत्सव बहुत ही पवित्र कार्यक्रम है इसे पवित्र अच्छे विचार के लोग करे तो ज्यादा अच्छा है कोतमा विधायक  के कई कृत्यों से जनता भलीभांति परिचित है विधायक का यह सब कुछ ढकोसलापन है और कुछ नही , महिलाओं का सम्मान करना है तो दिल से होना चाहिए।

*भाजपा की नियत गंदी- सुनील सराफ*

कोतमा विधायक सुनील सराफ ने कहा भाई दूज के दिन बहनो ने यदि मुझे टीका लगाया है । भाजपा की मानसिकता दूषित है इसलिए आयोजनो से भाजपा उपरोक्त मामले को जोड रही है मेरे ऊपर लगे आरोप पर फैसला माननीय न्यायालय करेगा ऐसे कार्यक्रम करने से थोड़ी धुलेगा पूर्व में लगे आरोप के कारण क्या लोग भाई दूज , रक्षाबंधन मनाना बंद कर देगा क्या,  यह भाजपा का मानसिक दिवालियापन है और कुछ नही ।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget