सार्वजनिक क्षेत्र भारत के विकास की रीढ़ है विभूति नारायण राय पूर्व डीजीपी
अनूपपुर
अनूपपुर संयुक्त कोयला मजदूर संघ एटक एसईसीएल के तत्वधान में एसईसीएल के हसदेव क्षेत्र के राजनगर मधुबन क्लब में कामरेड हरिद्वार सिंह प्रांतीय अध्यक्ष एटक मध्य प्रदेश की अध्यक्षता में संपन्न हुआ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश एवं वर्धा हिंदी यूनिवर्सिटी के कुलपति विभूति नारायण राय ने अपने उद्बोधन में सार्वजनिक क्षेत्र के महत्त्व का जिक्र करते हुए कहा की भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू का दृष्टिकोण था की गरीब घर के बच्चे भी पढ़ सके नेहरू की ही सोच थी के खेतों तक पानी पहुंचना चाहिए उन्होंने ही आईआईटी की स्थापना कर तकनीकी के क्षेत्र में दुनिया में भारत को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचाने का रास्ता प्रशस्त किया भाखड़ा नंगल बांध का उद्घाटन करते समय नेहरू जी ने कहा था कि यह एक मंदिर है अगर नेहरु जी ने भिलाई ,बोकारो ,दुर्गापुर आदि स्टील प्लांट को नहीं लगाया होता तो टाटा महिंद्रा एवं अन्य उद्योगपति निर्माण के क्षेत्र में नहीं आए होते उन्हीं के बनाए हुए रास्ते पर चलकर श्रीमती इंदिरा गांधी ने वामपंथियों के दबाव में बैंकों का राष्ट्रीयकरण किया कोयला खदान का राष्ट्रीयकरण किया और एक तरह से सार्वजनिक क्षेत्र का जाल बिछा दिया मजदूरों की जिम्मेदारी है आर्थिक मामले में सजग रहते हुए सार्वजनिक क्षेत्र आपके हाथों से बाहर न जाने पाए इसके लिए भी सजग रहे। प्रगतिशील लेखक संघ के राष्ट्रीय महासचिव डॉ सुखदेव सिंह सिरसा नेअपने उद्बोधन में सार्वजनिक क्षेत्र के महत्व को बताते हुए कहा के भारत का संविधान दुनिया का सबसे खूबसूरत संविधान है जिसमें हर जाति धर्म के लोगों को एक साथ रहने की इजाजत देता है कोई धर्म ग्रंथ नहीं है जिसमें ऊंच-नीच की बात ना हो सार्वजनिक क्षेत्र देश के संविधान को मजबूत करने में अहम भूमिका का निर्वहन किया है ना केवल सार्वजनिक क्षेत्र में रोजगार पैदा किया है बल्कि भाईचारा को भी मजबूत किया है सार्वजनिक क्षेत्र के ऊपर सुनियोजित तरीके से हमले हो रहे हैं उसको रोकने की जिम्मेदारी मजदूरों का आगे बढ़कर के लेना चाहिए यह सेमिनार सार्वजनिक क्षेत्र के प्रति मजदूरों के आस्था को मजबूत करेगा प्रगतिशील लेखक संघ पंजाब इकाई के महासचिव श्री सुरजीत जज ने अपने उद्बोधन में प्रकाश डालते हुए कहा सार्वजनिक क्षेत्र अंधेरे के खिलाफ उम्मीद की एक रोशनी है गरीबी एवं अमीरी के बीच के दूरी को कम करने का माध्यम है सार्वजनिक क्षेत्र का मुनाफा सरकार के लिए होता है आम जनता के लिए होता है वही पूंजीपतियों के द्वारा कमाया हुआ मुनाफा उनका निजी होता है इस फर्क को हम कैसे नहीं समझ सकते हैं उन्होंने सेमिनार की तारीफ करते हुए एक शायरी भी प्रस्तुत किया जो बहुत ही सटीक और सामयिक था अपने उद्बोधन में हसदेव क्षेत्र के महाप्रबंधक श्री यूटी कंजर करने कहा की निश्चित रूप से राष्ट्रीयकरण के बाद कोयला उद्योग का समुचित विकास हुआ है कोविड-19 के समय कोयला उद्योग मैं काम करने वाले मजदूर एवं अधिकारियों ने जान गवायी किंतु देश को अंधेरे में जाने नहीं दिया आज भी अथक प्रयास कर कोयला उद्योग थर्मल पावर को पर्याप्त कोयला दे रहें हैं। कोयला उद्योग में काम करने वाले कर्मचारी की बच्ची सृष्टि को कोल इंडिया ने 16 करोड़ रुपए की इंजेक्शन लगवा कर उसकी जान बचाई यह कौन कर सकता है सार्वजनिक क्षेत्र होने के कारण कोल इंडिया जमीन के बदले नौकरी देती है एवं मुआवजा भी देती है सेमिनार कोयला मजदूरों में जिम्मेदारी का बोध कराएगा एवं कोयला उद्योग में काम करने का मजबूत वातावरण बनाएगा अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में एसईसीएल एटकके महामंत्री कामरेड हरिद्वार सिंह ने करीब चार सौ कार्यकर्ताओं से खचाखच भरे मधुबन क्लब में भाषण देते हुए कहा की सार्वजनिक क्षेत्र के निर्माण में एटक की बहुत बड़ी भूमिका थी कामरेड हरिद्वार सिंह ने कहा भारत में श्रम कानून बनवाने में हमारी बहुत बड़ी भूमिका थी इसीलिए हमारे नजरों के सामने कोई कोयला उद्योग को सार्वजनिक क्षेत्र को रसातल में मिलाएं सहन नहीं कर सकते कुछ लोग संघर्ष नहीं करते संघर्ष के नाम पर ढोंग करते हैं सरकार से मिलकर मजदूरों की आंखों में धूल झोंकते हैं ऐसे लोगों से कोयला मजदूरों को सावधान रहना है और एकता के दम पर कोयला उद्योग को बचाना है हम पसीने की बूंद की पाई पाई हिसाब लेंगे एवं पसीना बहा कर सार्वजनिक क्षेत्र की रक्षा करेंगे यही आज की सर्वाधिक आवश्यकता है उन्होंने एसईसीएल के सभी क्षेत्रों से भारी संख्या में आए हुए एटक के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया और कहा कि ऐसे ही सहयोग करते रहे हम और अधिक सेमिनार का आयोजन करेंगे सेमिनार में उप महाप्रबंधक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजय सिन्हा भी सेमिनार में मौजूद थे सेमिनार में आभार कामरेड कन्हैया सिंह ने व्यक्त किया एवं संचालन कामरेड विजय सिंह ने किया एटक के प्रमुख पदाधिकारी अध्यक्ष कामरेड अजय विश्वकर्मा कार्यवाहक अध्यक्ष कामरेड दीपेश मिश्रा उप महासचिव कामरेड मनोज पांडे कामरेड रामायण कुलदीप कामरेड धर्मा राव कामरेड लिंगराज कामरेड दीपक उपाध्याय कामरेड एलपी अघरिया कामरेड सी के सिन्हा कमरे संजीव शर्मा पंकज गर्ग कामरेड हीरालाल कामरेड महेश यादव कामरेड लालमन सिंह कामरेड कन्हैया सिंह कामरेड विजय सिंह कामरेड मुस्ताक कामरेड अतुल गुप्ता कामरेड मिश्रा मिश्रा कामरेड आर एन राम कामरेड अखलाख अहमद कामरेड अशोक पांडे कामरेड रमेश सिंह कामरेड राव कामरेड गजराज सिंह कामरेड विजय मुदलियार कामरेड नवीन खान कामरेड भारत भूषण कामरेड अयाज अहमद कामरेड शिवेंद्र सिंह कामरेड रमेश एवं ढेर सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।
