लाड़ली लक्ष्मी पथ व वाटिका लोकार्पण महज दिखावा, लाड़लियों को नही मिला प्रोत्साहन राशि
अनूपपुर/कोतमा
लाडली लक्ष्मी योजना 2.0 अंतर्गत प्रदेश के 1477 लाडलियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहन राषि 25 हजार की प्रथम किश्त 12 हजार 500 का अंतरण उनके खाते में सिंगल क्लिक के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भोपाल स्थित रवीन्द्र भवन से किया गया। इस कार्यक्रम को देखने और सुनने के लिए कोतमा मे 11 बजे से आयोजित लाईव प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कोतमा विधायक सुनील सराफ , महिला बाल विकास की सभापति अर्चना गौतम समस्त नगर पालिका परिषद कोतमा के पार्षद गण, महिला बाल विकास अधिकारी निर्मला शर्मा, सहित बड़ी संख्या में हितग्राही, लाडली लक्ष्मी बेटियां तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, नागरिक आदि उपस्थित थे।
खण्ड स्तरीय कार्यक्रम 2 लाडली लक्ष्मी बालिकाएं जो कॉलेज में प्रवेश प्राप्त की हैं। उन्हें प्रोत्साहन राषि 25 हजार की प्रथम किश्त के रूप में 12 हजार 500 राशि के अंतरण का सांकेतिक प्रमाण-पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम का लाईव प्रसारण सोशल मीडिया के यू-ट्यूब, फेसबुक, ट्विटर पर भी किया गया था। जिसका अनुश्रवण जिलेभर में लाडली लक्ष्मी योजना से लाभान्वित परिवारों के साथ ही जिलेवासियों द्वारा किया गया।
*कार्यक्रम महज दिखावा*
महिला बाल विकास कोतमा द्वारा लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत कक्षा 8 पास करने पर शासन द्वारा 2000 राशि एवं कक्षा 10 पास करने पर लाडली लक्ष्मी को ₹4000 प्रोत्साहन राशि के रूप में दिया जाता है किंतु महिला बाल विकास कोतमा की लापरवाही के चलते कुछ लाडलियों को अभी तक यह राशि उपलब्ध नहीं हो पाई जबकि उनके अभिभावकों द्वारा परियोजना अधिकारी कोतमा को मौखिक रूप से शिकायत भी दर्ज कराई जा चुकी है उसके बाद भी मुख्यमंत्री की जन हितैषी योजना पर विभाग द्वारा बट्टा लगाया जा रहा है। शासकीय योजनाओं का स्थानीय स्तर पर प्रचार प्रसार का काम हमेशा पत्रकारों के द्वारा अखबारों के माध्यम से किया जाता रहा है मगर इन कार्यक्रमों में पत्रकारों को आमंत्रण नही दिया जाता हैं ऐसे में योजनाओं का प्रचार प्रसार नही होगा जिस कारण से इन महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी आम जनता तक नहीं पहुँच पाएगी। पत्रकारों से स्थानीय अधिकारियों को दूरी बनाना यह समझ से परे है।
*इनका कहना है*
मैं अभी नई आई हूं कुछ पत्रकार अपने से ही कार्यक्रम में आ जाते हैं इसलिए विभाग द्वारा किसी भी पत्रकार को हमने सुचना नहीं दिया।
*निर्मला शर्मा परियोजना अधिकारी महिला बाल विकास विभाग कोतमा*
अभी मैं मीटिंग में हूं आप सूची भेज दीजिएगा जिन बच्चियों को प्रोत्साहन राशि नहीं मिली है उसको मैं दिखवा लूंगी।
*मंजूषा शर्मा सहायक संचालक जिला महिला बाल विकास विभाग अनूपपुर*
