जेएमडी महोत्सव में प्लम्बर हुए शामिल जय माता दी बाथ इंडस्ट्रीज नई फैक्ट्री मॉडल को किया लांच

जेएमडी महोत्सव में प्लम्बर हुए शामिल जय माता दी बाथ इंडस्ट्रीज नई फैक्ट्री मॉडल को किया लांच


अनूपपुर

प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी जेएमडी ग्रुप अनूपपुर के तत्वाधान में जेएमडी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन अनूपपुर में किया गया जय माता दी ट्रेडर्स द्वारा आयोजित कार्यक्रम द सुप्रीम इंडस्ट्रीज लिमिटेड द्वारा प्रायोजित था।साथ ही उपस्थित लोगों के मनोरंजन के लिए आक्रेस्ट्रा का प्रोग्राम भी आयोजित किया गया।इस आयोजित कार्यक्रम में प्लम्बर इलेक्ट्रिशियन एवं ठेकेदारों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद रहे।

कार्यक्रम के दौरान जय माता दी ट्रेडर्स संचालक सुमित श्रीवास्तव ने बताया कि वे हर वर्ष यह कार्यक्रम का आयोजन धूमधाम से करते है परन्तु इस वर्ष सुप्रीम कम्पनी के सहयोग से यह कार्यक्रम बहुत ही भव्य संघ ढंग से आयोजित हुआ। इस अवसर पर सुमित श्रीवास्तव ने ठेकेदारों,प्लम्बरों के लिये अनेको गिफ्ट की उद्घोषणा की।साथ ही उन्होंने बताया कि जल्द ही बॉथ ऐसेसिरिज निर्माण करने की फैक्टरी जो कि जय माता दी बॉथ इंडस्ट्रीज के नाम से संचालित होगी उसकी शुरुआत जिले मे होना है।जिसके बाद शहर वासियों को रोजगार के भी अवसर होंगे। प्रोडक्ट ब्रांड किस नाम से होगा यह तय करने के लिये एवं ब्रांड एम्बेसेडर बनाने के लिये जल्द ही मीटिंग होगी।जिसमें जिले के प्लम्बरो इलेक्ट्रिशियनो, ठेकेदारों, सिविल इंजीनियर्स के साथ मिलकर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जाएंगे।कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में सुप्रीम कम्पनी के अनुराग तिवारी,अजय ताम्रकार,विराट जनरेटर्स से चरण दास राठौर, इंडियन इलेक्ट्रिकल्स से संशू खान, तान्या मोटर्स से रवि तिवारी, अजय सिंह राठौर, सुबेलाल राठौर, राधेश्याम पटेल. हनुमान प्रताप सिंह, दिनेश प्रताप आदि लोग शामिल हुये।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget