अज्ञात कारणों से बेहोश मिले युवक की उपचार दौरान अस्पताल में हुई मौत
अनूपपुर
राजेंद्रग्राम थाना अंतर्गत धरहर कला निवासी 18 वर्षीय लालजी यादव पिता गुड्डा यादव जो विगत रात पड़ोस के मसनाटोला में दसगात्र कार्यक्रम मैं गया था जिसे मसनाटोला गांव मे शहडोल- अमरकंटक मुख्य मार्ग के पास बेहोश अवस्था में मिलने पर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजेंद्रगाम लाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार बाद बेहतर उपचार हेतु जिला चिकित्सालय अनूपपुर रिफर किए जाने पर जिला चिकित्सालय अनूपपुर में उपचार दौरान को मौत हो गई, ड्यिूटी डॉक्टर की सूचना पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी की पुलिस द्वारा मृतक के शव का पंचनामा कर शव परीक्षण कराने बाद अंतिम संस्कार हेतु परिजनों को सौंप कर जांच प्रारंभ की।
इस संबंध में बताया गया कि मृतक लालजी यादव पड़ोस के मसनाटोला में एक दसगात्र कार्यक्रम में गया रहा जहां से देर रात तक घर नहीं पहुंचा,इस दौरान कुछ लोगों ने उसे शहडोल- अमरकंटक मुख्य मार्ग के मध्य मसनाटोला के समीप रोड के किनारे बेहोश अवस्था में देखा जिसे अस्पताल लाया गया।संभावना व्यक्त की जा रही है कि युवक पैदल आते समय किसी अज्ञात वाहन की ठोकर से घायल होकर बेहोश स्थिति में पढ़ा रहा होगा।
