अवैध मादक पदार्थ के फरार दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
अनूपपुर
अवैध मादक पदार्थ गांजा 67 किलो ग्राम कीमती 6 लाख 70 हजार रूपये एक पिकअप कीमती तीन लाख रूपये में 32 बोरी लहसुन लोड कीमती 26 हजार रूपये की जप्त कुल कीमती 9 लाख 96 हजार रूपये के साथ दो फरार आरोपियों को चचाई पुलिस ने 06 दिन के अंदर गिरफ्तार दिनांक 16 अक्टूबर 2022 को चचाई पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिलने दी गई कि एक पिकप क्र० CG15.DP=5741 के ट्राली में लहसुन की बोरियों के नीचे अवैध मादक पदार्थ गांजा जो वाहन चालक द्वारा रखकर अनूपपुर, चचाई, विवेकनगर, अमलाई तरफ आने की सूचना पर पुलिस द्वारा रेड मारकर कार्यवाही की गयी जिस पर विवेकनगर के पास पिकप वाहन का चालक पुलिस की शासकीय वाहन व पुलिस को देखकर जंगल तरफ भाग गया पिकप को चेक किया गया जिसके 32 बोरी लहसुन के नीचे 04 बोरियों में अवैध मादक पदार्थ गांजा 76 पैकेट वजनी 67 किलो कीमती 6 लाख 70 हजार रूपये का एवं एक अदद पिकप कीमती तीन लाख रूपये, लहसुन कीमती 26 हजार रूपये की कुल कीमती 9 लाख 96 हजार रूपये का जप्त किया गया अपराध धारा 8/20 बी एनडीपीएस एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपियान रजिन्दर प्रसाद राजवाड़े पिता जागेश्वर राम राजवाड़े उम्र 32 वर्ष निवासी परसापारा थाना जयनगर जिला सूरजपुर (छ0ग0) वाहन पिकप मालिक व आरोपी प्रकाश राजवाड़े उर्फ ढोला राजवाड़े पिता स्व0 रामलाल राजवाड़े उम्र 24 वर्ष निवासी जगदीशपुर थाना कोतवाली अंबिकापुर छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार किया गया है।
*उक्त कार्यवाही में इनकी रही भूमिका*
पुलिस अधीक्षक महोदय अनूपपुर अखिल पटेल अति. पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक राजन के कुशल निर्देशन में एवं एसडीओपी अनूपपुर सुश्री कीर्ति सिंह बघेल के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी निरीक्षक बी. एन. प्रजापति, सउनि 0 महिपाल प्रजापति, प्र.आर. शिव प्रसाद, आरक्षक.अब्दुल कलीम के द्वारा उक्त कार्यवाही में सराहनीय योगदान रहा है।
