सोख्ता में सुखा रहे हैं भ्रष्टाचार का पानी, स्टीमेट, नियमों को ताक में रखकर कर रहे लीपापोती, जिम्मेदार मौन
अनूपपुर
स्वच्छ भारत मिशन को जिम्मेदार ही पलीता लगा रहे हैं ऐसे में इस मिशन का उद्देश्य पूरा होते नजर नही आ रहा है सरपंच, सचिव, इंजीनियर, सीईओ आदि सभी लोग अपनी जिम्मेदारी निभाने में नाकाम साबित हो रहे हैं पंचायतों में इसी तरह भ्रष्टाचार करके विकास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन में जमकर लापरवाही बरतकर लीपापोती हो रही है जिले में सभी ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत मिशन के तहत बहुत सारे कार्य कराए जा रहे लगातार पंचायतों से कार्यो में गुणवत्ता विहीन कार्य करने का आरोप लगता रहा हैं जो कि कहीं न कही सच साबित होता नजर आ रहा हैं पंचायतों एवं जनपद में बैठे जिम्मेदारो के सामने खुलेआम भ्रष्टाचार हो रहा हैं और लोग आंख मूंद कर बैठे हैं जिसके कारण शासकीय योजनाओं का दुरुपयोग हो रहा हैं। अनूपपुर जिले के जनपद पंचायत अनूपपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत सकोला में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत सोख्ता गड्ढा का निर्माण किया गया है इस कार्य को स्टीमेट के हिसाब से नही बनाया गया है और कार्य भी गुणवत्ता विहीन किया गया हैं। उक्त कार्य मे जगह जगह लापरवाही और लीपापोती के सबूत दिख रहे हैं सरपंच और सचिव की मिलीभगत से कार्य को अंजाम दिया गया हैं इस सोख्ता गड्ढा के गुणवत्ता विहीन निर्माण को लेकर भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा राजनगर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष विकास साहू द्वारा जनपद अनूपपुर में शिकायत की है और कहा कि ग्राम मैं गुणवत्ता विहीन सोख्ता गड्ढा की जांच हो जिससे दोषियों को सजा मिल सके। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस मामले में कोई जांच होती है या दोषियों को अभयदान देकर मामले को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाएगा।
*इनका कहना हैं*
आपके द्वारा मुझे शिकायत प्राप्त हुई है मैं टीम भेजकर जांच करवा लेती हूं
*उषा किरण गुप्ता सीईओ जनपद अनूपपुर*
