शासकीय डिग्री महाविद्यालय मे लगातार चलाया जा रहा है स्वच्छता अभियान
शहडोल/बुढ़ार
नेहरू महाविद्यालय के छात्र छात्राएं राष्ट्रीय सेवा योजना के लगातार महाविद्यालय परिसर मे स्वच्छता के प्रति श्रम दान कर रहे पुरे सक्रिय रूप से निःस्वार्थ सेवा प्रदान कर रहे जिसमे उपस्थित (NSS) लीडर एवं समस्त वालेंटियर स्वयं सेवकों ने महाविद्यालय में स्वच्छ भारत: स्वच्छ महाविद्यालय एक राष्ट्रीय अभियान है जो 'स्वच्छ भारत: स्वच्छ महाविद्यालय'NSS' की थीम पर चलाया जा रहा है। इस अभियान की एक प्रमुख विशेषता यह सुनिश्चित करना है कि भारत के प्रत्येक कॉलेज परिसर में कार्यप्रणाली का और अच्छी तरह से अनुरक्षित, साफ–सफाई और स्वच्छता साफ–सफाई और स्वच्छता से तात्पर्य तकनीकी और मानव विकास घटकों के ऐसे संयोजन से है जो महाविद्यालय में एक स्वस्थ वातावरण बनाने और उचित स्वास्थ्य एवं स्वच्छता परिपाटियां विकसित करने या उनका समर्थन करने के लिए आवश्यक हैं। तकनीकी घटकों में महाविद्यालय परिसर में स्वयंसेवक एवं स्वयं सेविका मानव विकास स्वच्छता के प्रति गतिविधियाँ हैं जिनसे महाविद्यालय परिसर के भीतर ऐसी स्थितियों को और समस्त छात्र-छात्राएं की ऐसी आदतों को बढ़ावा मिलता है जो साफ–सफाई और स्वच्छता संबंधी बीमारियों को रोकने में सहायक हैं हम सबके पहली जिम्मेदारी है अपने आस- पास गाँव क्षेत्र मे स्वच्छता अपनाये राष्ट्रीय सेवा योजना का लक्ष्य है 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक लगातार चलाया जाएगा स्वच्छता अभियान प्रत्येक गतिविधियां प्रस्तुत की जाएगी नए भर्ती हुए स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के विषय में बताया गया। एन एस एस का मुख्य उद्देश्य है सामुदायिक सेवा के माध्यम से छात्र के व्यक्तित्व विकास करना सामुदायिक सेवा गतिविधियां एवं कार्यक्रम में भाग लेने के लिए अवसर प्रदान करना।
