प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती महिला अस्पताल में लटकता रहा ताला, जिम्मेदार मौन

प्रसव पीड़ा से तड़पती रही गर्भवती महिला अस्पताल में लटकता रहा ताला, जिम्मेदार मौन


अनूपपुर/कोतमा

मध्यप्रदेश शासन महिलाओं की सुविधाओं को लेकर कितने भी योजनाओं का अंबार लगा दे लेकिन आज भी इन योजनाओं की धज्जियां उड़ा रहे अधिकारी बेधड़क घूम रहे हैं ऐसा ही मामला आया है जनपद पंचायत कोतमा के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी का आया है जहां एक वीडियो जमकर वायरल हो रही है जिसमें गर्भवती महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही है वही हॉस्पिटल कि पूरे रूम में ताला लटक रहा है ऐसी लापरवाही स्वास्थ्य विभाग पर प्रश्नचिन्ह खड़ा कर रही है क्या यही सुविधा महिलाओं को मिलेगी बताया गया कि सुबह करीब 10 से 11 बजे जर्राटोला से गर्भवती महिला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी पहुंचती है पहुंचते ही महिला की पीड़ा इतना तेज हो जाती है कि उसे बर्दाश्त करना उसके बस से बाहर हो जाता है लेकिन जैसे ही एंबुलेंस से महिला को उतारा गया उतारते ही यह देखने को मिला कि  हॉस्पिटल में स्वास्थ्य विभाग का एक भी स्टाफ मौजूद नहीं है सभी रूम में ताला लटक रहा है क्या इतनी बड़ी लापरवाही प्रशासन बर्दाश्त करती है या ऐसे अधिकारी व कर्मचारी डॉक्टर पर उचित कार्यवाही करती है यह देखना होगा ग्रामीण अंचल का एकमात्र सहारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र निगवानी जहां महिलाओं की डिलीवरी के लिए सुविधा उपलब्ध है लेकिन उसके बावजूद भी हॉस्पिटल में आए दिन ही ताला लटकते रहता हैं सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉक्टर साहब अपने क्लीनिक चलाने में मस्त रहते हैं उनको प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचने वाले मरीजों की चिंता नहीं रहती हैं प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला का वीडियो वायरल होने के बावजूद भी अब देखना हैं प्रशासन जिम्मेदार अधिकारियों पर क्या कार्यवाही करती है।

*इनका कहना है*

नोटिस जारी कर 3 दिवस के अंदर बीएमओ से जबाब मांगा गया है बीएमओ आज निगवानी स्वास्थ्य केंद्र पॅहुच जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे हैं।

डॉ. एस सी राय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी  या आ अनूपपुर*


Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget