सतना व कोतमा विधायक पर चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का लगा आरोप महिला ने की शिकायत

सतना व कोतमा विधायक पर चलती ट्रेन में महिला से छेड़छाड़ का लगा आरोप महिला ने की शिकायत


अनूपपुर

चलती ट्रेन में छेड़छाड़ के मामले तो आपने सुना होगा मगर इस बार दो विधायको पर चलती ट्रेन में छेड़छाड़ पर करने मामला सामने आया है। अगर जनप्रतिनिधि ऐसा आरोप लगेगा तो बड़ी शर्म की बात है। यह कितना सच या झूठ है यह हमको नही पता मगर महिला का आरोप है कि विधायक शराब के नशे में थे, जिन्होंने मेरे साथ अभद्र व्यवहार किया। जबकि विधायक का कहना है कि महिला उनकी सीट पर लेटी हुई थी मैं उन्हें जानता तक नहीं मैने अटेंडर से कहा कि मुझे दूसरी सीट उपलब्ध करा दें महिला ने इस तरह के आरोप लगाए हैं मुझे इसकी जानकारी नहीं है। घटना शुक्रवार की रात 1.30 बजे की है। गाड़ी संख्या 12186 रेवांचल एक्सप्रेस गुरुवार रात 8 बजे रीवा से रवाना हुई थी, जिसमें सतना विधायक सवार मे एच-1 कोच में सवार एक महिला जो अपने साथ 7 माह का बच्चा भी लिए हुए थी। महिला ने अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है। इस घटना की सूचना महिला ने अपने पति को फोन पर दी। जिसके बाद उनके पति ने रेल मंत्री, प्रधानमंत्री, डीआरएम, आरपीएफ, जीआरपी को ट्वीट करते शिकायत की मेरी पत्नी की सहायता करें।

*जीआरपी आरपीएफ हुई अलर्ट*

घटना की जानकारी मिलने के ही सागर आरपीएफ और जीआरपी दोनों के अधिकारी अलर्ट हो गए थे। ट्रेन जैसे ही सागर स्टेशन पहुंची तो महिला से चर्चा कर जीभ के दो आरक्षक और एक एसआई उनके सास बनको रवाना हुए। जा रहा है मगर जीआरपी के पास महिला उपलब्ध न होने के कारण महिला को बीना में अपनी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए कहा गया। पुलिसबल के स महिला बीना के लिए रवाना हुई बीना में महिला इंस्पेक्टर रताद्वारा महिला की शिकायत सुनीजानी लेकिन कंट्रोल रूम से मिले आदेश के बाद महिला को भोपाल ले जाया गया।

*महिला ने दिया बयान*

महिला नें पूछताछ पर बताया कि में उक्त पते पर निवास करती 'हूं तथा मे गृहिणी हूं। मेरे पति वकील है मेरा एक बेटा है जिसकी उम्र 7 माह हैं। दिनांक 06 अक्टूबर 2022 को रीवा से रानी कमलापति की यात्रा ट्रेन न. 12186 रेवांचल एक्स. के कोच 4/1 मे बर्थ नत A- 2 पर अपने बेटे के साथ यात्रा कर रही थी। रात्रि करीब 11.50 बजे मेरे सामने वाली वर्ष A/3 में यात्रा कर रहे थे जिनके नाम सुनील सराफ उम्र- 47 वर्ष एवं सिद्धार्थ कुशवाहा उम्र 38 वर्ष है सुनील सराफ जो कोतमा विधायक है एवं सिद्धार्थ कुशवाहा सतना विधायक है। ये दोनो मेरी बर्थ के पास वाली बर्थ A/3 पर आकर खाना खाये और मां बहन की गंदी-गंदी गालियां बोल रहे थे एवं मुझे हाथ लगाकर कंधे पर मुझे उठाया और कहने लगे कि मैडम आपने खाना खाया है या नहीं। मै कुछ नही बोली वे दोनो नशे की हालत मे बुरी नियत से मुझे देख रहे थे, सोते हुये उठाये मेरे कंधे को छूते हुये और बकवास कर रहे थे, मेरे मना करने पर भी कि मेरा बच्चा सो रहा है आप लोग गाली गलौच मत करो परंतु वे लोग नही माने जिसकी शिकायत मैंने अपने पति को फोन लगाकर बताया, मेरे पति के द्वारा शिकायत करने पर रेल्वे स्टेशन सागर पर पुलिस आई जिन्होने मेरी सीट बदल कर कोच A/ 2 बर्थ  43 पर शिफ्ट किया जब मैं वहां से आ रही थी तो सुनील सराफ ने बोला कि आप क्यो जा रही हो क्यों परेशान हो रही हो मैं कुछ नही बोली और कोच A/ 2. की बर्थ 49 पर आकर बैठ गई महिला ने टीटीई व सागर पुलिस को कहा कि आप इन दोनो को उतारकर कार्यवाही करे परंतु उनके द्वारा मुझे शिफ्ट किया गया। उन दोनो के विरुद्ध कार्यवाही की जाये यही मेरे कथन है।

*इनका कहना हैं*

इस मामले को लेकर जब कोतमा विधायक के मोबाइल नंबर पर बात करना चाहे तो उनका मोबाइल उनका पीए ने उठाया और कहा कि विधायक जी अभी मीटिंग में है 6 बजे बात हो पाएगी।

Labels:

Post a Comment

MKRdezign

,

संपर्क फ़ॉर्म

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.
Javascript DisablePlease Enable Javascript To See All Widget